
सुगंध दशमी पर श्रीजी के चरणों में धूप अर्पित,महिलाओं ने रखा व्रत
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -जैन धर्म के दसलक्षण पर्व चल रहे है!दस लक्षण पर्व के तहत प्रतिदिन जैन मंदिरों मै विविध आयोजन हो रहे है!पयुर्षण पर्व पर भाद्रपद शुक्ल दशमी को सुगंध दशमी का पर्व मनाया। इस दिन सभी जैन मंदिरों में जाकर श्रीजी के चरणों में धूप अर्पित की।इससे वायुमंडल सुगंधित व स्वच्छ हो गया। धूप की सुगंध से स्लीमनाबाद का जिनालय महक उठा।जिनालय में सांगानेर से आये पंडित अमन शास्त्री ने बताया कि सुगंध दशमी व्रत का दिगंबर जैन धर्म में काफी महत्व है। महिलाएं हर वर्ष इस व्रत को करती हैं। धार्मिक व्रत को विधिपूर्वक करने से मनुष्य के सारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर पुण्य की प्राप्ति होती है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही सांसारिक दृष्टि से उत्तम शरीर प्राप्त होना भी इस व्रत का फल बताया गया है। सुगंध दशमी के दिन हिंसा, झूठ, चोरी, कुशील, परिग्रह इन पांच पापों के त्याग रूप व्रत को धारण करते हुए चारों प्रकार के आहार का त्याग, मंदिर में जाकर भगवान की पूजा, स्वाध्याय, धर्मचिंतन-श्रवण, सामयिक आदि में अपना समय व्यतीत करने का महत्व है। इस दिन जैन धर्मावलंबी अपनी-अपनी श्रद्धानुसार कई मंदिरों में जाकर अपने शीश नवाकर सुंगध दशमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया!साथ ही दसलक्षण पर्व के सातवे दिवस उत्तम तप धर्म मनाया गया!प्रात काल मै अभिषेक, शांतिधारा पूजन हुई!इस दौरान सकल जैन समाज अध्यक्ष श्रेयांश जैन, सतीशचंद्र जैन,प्रदीप जैन, सुधीर जैन, महेश जैन, आकेश जैन, मयूर जैन, बबला जैन, नीशू जैन, पप्पू जैन, संदीप जैन सहित सकल जैन समाज की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।