नंदलाला की हुई जयजयघोष गोविंदाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :नंद घर आंनद भयो जय कन्हैया लाल की,हाथी घोड़ा पालकी मदन गोपाल की।गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल ब्रजवाला रे,नंदलाला यशोदा लाला बड़ो नटखट है ये बांसुरी वाला।एक से बढ़कर एक गगनभेदी जयघोष की गूंज ,गोविंदाओं की होड़ यह नजारा बहोरीबंद मैं शनिवार को देखने को मिला।भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भव्यता व धूमधाम से मनाया गया।
महोत्सव पर 15 से 20 गाँवो के यादव समाज के लोग उपस्थित हुए।

निकली शोभायात्रा, गोविंदाओं ने दिखाए हैरत अंगेज प्रदर्शन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर यादव सामाजिक विकास मंच के द्वारा बहोरीबंद स्थित शारदा माता मंदिर से विशाल वाहन शोभायात्रा शुरू की।5 किलोमीटर की दूरी तय कर शोभायात्रा रुपनाथ धाम पहुँची।शोभा यात्रा मे बाल गोपाल श्रीकृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही!शोभायात्रा मे गोविंदाओं ने हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया । उपस्थित जनमानस के द्वारा गोविंदाओं का तालियां बजा बजाकर हौसला बढ़ाया गया है।गोविंदाओं के हैरतअंगेज करतबो के बीच भगवान श्रीकृष्ण की जयजयघोष के नारे भी गुंजायमान हो रहे थे।इस दौरान अध्यक्ष रामनरेश यादव, प्रवीण यादव, विपिन यादव, राजकुमार यादव, राम पाल यादव,हेमराज यादव, कृष्ण यादव , विनोद यादव,कमलेश यादव, सुनील यादव, गोविन्द यादव,राहुल यादव, सचिन यादव, रामरतन यादव,आकाश यादव सहित सर्व यादव समाज के लोग उपस्थित रहे!

 


इस ख़बर को शेयर करें