कृषि अधिकारियों ने उर्वरक एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्‍ठानों का किया औचक निरीक्षण,दो को नोटिस जारी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज एवं उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने आज शुक्रवार को पाटन अनुभाग के अंतर्गत कटंगी में आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया।उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं बीज एवं उर्वरक निरीक्षक पंकज श्रीवास्‍तव द्वारा किये गये निरीक्षण में कटंगी के एग्रो हब किसान की दुकान, श्री सुदामा फर्टिलाइजर्स, शिवा कृषि केन्‍द्र, विकास फर्टिलाइजर एवं अमन फर्टिलाइजर तथा बोरिया स्थित गौतम कृषि केंद्र से बीज एवं उर्वरक के नमूने लिये गये। साथ ही इन प्रतिष्ठानों में उपलब्‍ध अभिलेखों, स्टॉक रजिस्‍टर, बिल बुक, प्रिंसिपल सर्टिफिकेट, विक्रय लाइसेंस आदि की जांच भी की गई।उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के संधारण में कमियां पाये जाने पर शिवा कृषि केंद्र को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए आवश्‍यक सुधार हेतु निर्देश दिये गये। इसी प्रकार बिना प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के बीज विक्रय करने पर एग्रो हब किसान की दुकान पर बीज की बिक्री प्रतिबन्धित कर नोटिस जारी किया गया तथा तय समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर लाइसेंस  निलंबित करने की कार्यवाही  प्रारंभ करने की चेतावनी दी गई है।

पक्का बिल लेने की सलाह 

उप संचालक कृषि डॉ निगम ने जिले के किसानों को पंजीकृत विक्रेताओं से ही बीज एवं उर्वरक क्रय करने तथा पक्‍का बिल लेने की सलाह दी है। उन्होंने बीज का कम अंकुरण, उर्वरकों की गुणवत्‍ता में कमी, कृषि आदान सामग्री का अधिक मूल्‍य पर विक्रय, अवैध भंडारण एवं परिवहन की स्थिति में कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचित करने का आग्रह भी किसानों से किया है, ताकि त्‍वरित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

 


इस ख़बर को शेयर करें