बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने खेतो मैं पहुंचें अधिकारी




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र मे शुक्रवार की रात बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी!बेर आकार के ओले गिरे थे!शनिवार की सुबह जब किसान खेतों मे पहुंचें तों गेंहूँ की फसल को खेतों लेटी पाई ओर दलहन फसल को नुकसान होना बता रहे थे!साथ ही बारिश से गेंहूँ की फसल का उत्पादन घटने की आशंका जता रहे थे!कलेक्टर के आदेश पर बहोरीबंद एसडीएम राकेश चौरसिया ने राजस्व अधिकारियो को खेतों के निरीक्षण करने भेजा!बचैया सेक्टर मे नायब तहसीलदार ओम सिंह बघेल, धरवारा सेक्टर मे नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, कौड़िया सेक्टर मे नायब तहसीलदार मौसमी केवट, बाकल ओर बहोरीबंद सेक्टर मे नायब तहसीलदार आदित्य प्रसाद द्विवेदी ओर स्लीमनाबाद क्षेत्र के गाँवों मे तहसीलदार सारिका रावत ने हल्का पटवारियों के साथ खेतों मे पहुंचें ओर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया!राजस्व अधिकारियो का दावा है कि बारिश ओर ओलावृष्टि से रबी सीजन की प्रमुख फसल गेंहूँ ओर दलहन -तिलहन फसलों को आरबीसी के तय प्रावधानो के अनुसार नुकसान नहीं हुआ है!जाँच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी जाएगी!
किसानों का कहना फसल उत्पादन होगा कम
बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र के किसानों का कहना है कि बारिश व तेज हवाओं के कारण गेंहूँ की फसल खेतों मे लेट गईं!
अब धूप मे गेंहूँ की बालियों मे कालापन आ जायेगा, जिससे उत्पादन प्रभावित होगा!किसानों ने जो लागत फसल कार्य मे लगाई है वह निकल पाना मुश्किल है!
इनका कहना है – राकेश चौरसिया एसडीएम
बारिश व ओलावृष्टि से फसल नुकसान का वास्तविक आंकलन करने समूचे बहोरीबंद विकासखंड क्षेत्र मे राजस्व अधिकारियो के दल ने खेतों का निरीक्षण किया है!
वर्तमान मे प्रथम दृष्टया नुकसान की संभावना नहीं है!















































