फेल होने से निराश युवक ने लगा ली फाँसी,मौके पर मौत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :फेल होने के बाद युवक गुमशुम रहने लगा और युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली,मामला ज़बलपुर के केंट थाना क्षेत्र का है,वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कंेट में आज दिनंाक 10-3-25 को खालसा स्कूल सवेर्न्ट क्वाटर में एक व्यक्ति द्वारा फासी लगाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को बलराम सिंह गोंड़ उम्र 56 वषर् निवासी ढीमरखेड़ा कटनी वतर्मान पता खालसा स्कूल सदर ने बताया कि वह खालसा स्कूल सदर में चैकीदारी का काम करता है स्कूल के अंदर सवेर्न्ट क्वाटर में अपने परिवार सहित रहता है उसका छोटा बेटा प्रमोद सिंह गोंड़ उम्र 24 वषर् बीएससी फाईनल में साईंस काॅलेज जबलपुर में पढ़ाई करता था इस वषर् फेल हो गया था जो पढाई नही कर पा रहा था गुमसुम रहता था रात में सभी लोग सो गये थे। रात लगभग 3-15 बजे उसकी पत्नि राजकुमारी उठी  देखी तो उसका लडका प्रमोद किचिन में लोहे के पाईप से गमछा बांधकर फांसी लगा लिया है।पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया। L

इस ख़बर को शेयर करें