
स्कूल की मान्यता के लिए रिश्वत लेने वाले शिक्षा विभाग के बीआरसी को EOW ने रंगे हाथों पकड़ा
जबलपुर :बीआरसी द्वारा स्कूल की नवीन मान्यता को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी जिसपर eow ने बीआरसी को रिश्व्त लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर को आवेदक राघवेन्द्र सिंहपिता स्व. कुशल सिंह, निवासी रोहनिया, थाना बड़वारा, जिला कटनी द्वारा दिनांक 17/2/2025 को आवेदन प्रस्तृत कर बताया कि हम लोग बड़वारा में’योग्य निर्माण इंग्लिश मीडियम स्कूल’ संचालित करना चाहते हैं । स्कूल की नवीन मान्यता के लिए ऑन लाइन आवेदन किया गया था । संपूर्ण फाइल मनोज गुप्ता,विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र, बड़वारा(बीआरसी) के पास दिनांक 14/2/2025 को जमा की गई जिस पर मनोज गुप्ता द्वारा कहा गया कि पैसे खर्च करने पड़ेंगे तब तुम्हारा काम होगा ।अनावेदक मनोज गुप्ता द्वारा नवीनस्कूल के पंजीयन के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है ।शिकायत पर वैधानिक कार्यवाही की गई तथा आज दिनांक 20/2/2025 को आवेदक राघवेन्द्र सिंह से 10,o00/-रूपये (दस हजाररूपये) रिश्वत लेते हुए आरोपी मनोज गुप्ता, विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक,बड़वारा(बीआरसी), जिला कटनी को ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा रंगे हांथों पकड़ा गया जिस पर आरोपी मनोज गुप्ता के विरूद्ध लोक सोवक के रूप में रिश्वत लेने परअपराध क्रमांक-23/25 धारा 7 (ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधितअधिनियम, 2018 का पंजीबद्ध किया गया ।वहीँ ट्रैप कार्यवाही में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, इकाई जबलपुर के ए.व्ही.सिंह, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मुकेश खम्परिया, उपुअ., स्वर्णजीतसिंह धामी, उपुअ्, प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक, मोमेन्द्र मर्सकोले, निरीक्षकएवं अन्य सदस्यों के द्वारा स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष की गई ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।