अंडे की दुकान वाला अवैध शराब और घरेलू सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते हुये गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अण्डा दुकान संचालक अवैध शराब बेचते एवं घरेलू सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते हुये आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

16 पाव देशी शराब तथा 1 घरेलू सिलेण्डर,चूल्हा जप्त
मामला पनागर थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी अजय बहादुर ने बताया कि दिनंाक 12-2-25 को शाम मुखबिर से सूचना मिली कि बम्होरी मोड़ के पास एक व्यक्ति कच्चे मकान में जो अण्डे का धंधा करता है शराब का बिक्रय कर रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा कुछ व्यक्ति शराब खरीद रहे थे  पुलिस को देखकर शराब खरीदने वाले भाग गये अंडे की दुकान के संचालक से नाम पता पूछने पर संदीप कुमार चैरसिया उम्र 34 वषर् निवासी गांधीग्राम बुढ़ागर बताया जो पीले रंग की कपड़े की थैली में 16 पाव देशी शराब रखे मिला, दुकान के निरीक्षण करने पर पाया कि दुकान संचालक घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग कर गैस चूल्हे को सिलेण्डर से कनेक्ट कर सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते हुये दुकान पर अंडा उबाल रहा था दुकान संचालक संदीप कुमार चैरसिया के कब्जे से 16 पाव देशी शराब, एक भारत कम्पनी का घरेलू गैस सिलेण्डर, एक पाईप एवं   चूल्हा जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट तथा 287 बीएनएस तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कायर्वाही की गइ्रर्।
उल्लेखनीय भूमिका
आरोपी को पकड़ने मे सहायक उप निरीक्षक बिनोद पटैल, प्रधान आरक्षक राममिलन रजक, आरक्षक द्वारिका की सराहनीय भूमिका रही।

इस ख़बर को शेयर करें