
पर्वातारोही आशा मालवीय का पुलिस अधीक्षक सम्पत उपध्याय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत,सम्मान
जबलपुर :महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से 28 राज्यों में 26,000 कि.मी. साइकिल यात्रा पर निकली जबलपुर पहुंची सोलो साइकिलिस्ट एवं पर्वतारोही आशा मालवीय का दिनॉक 14-1-25 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जबलपुर में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपध्याय (भा.पु.से.) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
26,000 किलोमीटर की एकल यात्रा
गौरतलब है की मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की आशा मालवीय एथलेटिक्स में राष्ट्रीय उपलब्धियों वाली एक समर्पित खिलाड़ी और एक उत्साही पर्वतारोही हैं। आपने बीसी रॉय (20500 फीट) और तेनजिंग खान (19545 फीट) जैसी उल्लेखनीय चोटियों पर चढ़ाई की है। आपने महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए देश के 28 राज्यों में 26,000 किलोमीटर की एकल यात्रा शुरू की है।स्वागत के दौरान पुलिस अधीक्षक सम्पत उपध्याय (भा.पु.से.) ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सम्मानित करते हुए हुए कहा कि आपने कन्याकुमार से सियाचिन तक देश के कई राज्यों में अकेली महिला के रूप में साइकिल यात्रा की, जो एक अद्वितीय उपलब्धि है, तथा अदम्य इच्छाशक्ति, दृढ़ संकल्प और मेहनत का प्रतीक भी है। आपका यह साहसिक कार्य प्रेरणादायक है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।