आधारताल में स्क्रैप,गोसलपुर में खाद बीज और घमापुर में ई रिक्शा चोरी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;आधारताल थाना में टेलीकाम कम्पनी से स्क्रैप चुराते हुये आरोपी पकड़ा गया तो वहीं गोसलपुर में एक सूने घर से खाद बीज चुराकर चोर फरार हो गए,तीसरा मामका  घमापुर का है जहां पर  ई रिक्शा चुराकर चोरी कर चोर फरार हो गए।वहीं शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले कि जांच सुरु कर दी है।

टेलीकाम कम्पनी से स्क्रैप चुराते हुये पकड़ा गया आरोपी 
पहला मामला थाना अधारताल का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 13-1-25 को राघवेन्द्र वमार् उम्र 58 वषर् निवासी ग्राम सोनपुर , स्क्योरिटी गाडर् के साथ एक व्यक्ति को पकडकर लाया एवं रिपोटर् दजर् कराई कि वह टेलीकाम कम्पनी में सब इंस्पेक्टर सुरक्षा इंचाजर् के पद पर कायर्रत है आज टेलीकाॅम फैक्ट्री मे सुबह 10 बजे से 5 बजे तक उसकी  जनरल डियूटी थी दैारान डियूटी के एक व्यक्ति को उसने अपनी टेलीकाम फैक्ट्री की टूटी हुयी दीवारों से फैक्ट्री के स्क्रेप (पुराना लोहा) चुराकर बाहर निकलने की कोशिश करते हुये देखा तो उसने  सिक्योटिी गाडर् रूपलाल रजक की मद्द से स्क्रैप चुराकर भाग रहे चोर को माल सहित पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश तिवारी उम्र 33 वषर् निवासी ग्राम बरझाई थाना पनागर बताया  है। इसके पूवर् भी उसकी फैक्ट्री से दस लोहे की पुरानी चादरें एवं लोहे की पुरानी पाईप चोरी हो चुकी है जिसकी रिपोटर् पूवर् में की थी। रिपोटर् पर धारा 332(सी), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राकेश तिवारी उम्र 33 वषर् निवासी बरझाई पनागर को अभिरक्षा मेे लेते हुये चुराया हुआ स्क्रैप जप्त कर विवेचना में लिया गया।
गोसलपुर में सूने मकान का ताला तोडकर चोरी
दूसरा मामला थाना गोसलपुर का है पुलिस के अनुसार दिनंाक 13-1-25 को काशी प्रसाद पटैल उम्र 51 वषर् निवासी मोहतरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि खेती किसानी का काम करता है सहरा हार वाले खेत मे बने मकान   दिनंाक 4-1-25 को सुबह 8 बजे देखने गया तो उसके खेत में 4 बोरी डीएपी, 4 बोरी यूरिया, 4 बोरी गेहू एवं पावर कम्पनी का लिमबाडी स्पेयर पंप रखा था फिर वह खेत देखकर अपने घर मोहतरा आ गया था । दिनंाक 5-1-25 को सुबह लगभग 9 बजे वह खेत जाकर देखा खेत मे बने मकान का ताला टूटा पड़ा था कमरे में जाकर देखा 4 बोरी डीएचपी, 4 बोरी यूरिया, 4 बोरी गेहू एवं पावर कम्पनी का लिमबाडी स्पेयर पम्प कुल कीमती लगभग 30 हजार रूपये के नहीं थे। कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ई रिक्शा चोरी
वहीं तीसरा मामला थाना घमापुर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 12-1-25 को नारायण सिंह राजपूत उम्र 41 वषर् निवासी सरकारी कुआ हनुमानताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह सवारी आटो चलाता है दिनांक 22-12-24 को रात्रि लगभग 10 बजे अपना ई रिक्शा क्रमांक एमपी 20 जेड एच 0983 को बाम्बे टेलसर् के बाजू मे चाजिर्ंग प्वाइंट मे रोड़ पर ही खड़ा करके चाजर् कर रहा था वह चाजिर्ंग प्वाइंट दुकान के अंदर था बाहर से दुकान का शटर बंद था वह दुकान के अंदर था उसका ई रिक्शा रोड़ पर ही चाजर् हो रहा था दिनांक 23-12-24 की रात्रि लगभग 3 बजे शटर उठाकर देखा उसका ई रिक्शा गायब था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें