भाजपा सरकार किसानों को धान खरीदी के दे 3100 रूपये व 2700 रूपये प्रति क्विंटल मैं करे गेंहू खरीदी
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान मे किसान महापंचायत बहोरीबंद के मोहाई मे आयोजित हुई!जहाँ किसानों की समस्याओ को लेकर पदाधिकारियों ने प्रमुखता के साथ अपनी अपनी बातो को रखें!इसके बाद संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किसानों की समस्याओ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया!बहोरीबंद बस स्टेंड से किसान, संयुक्त मोर्चा के बैनर तले नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय बहोरीबंद पहुंचें!
जहाँ मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गौरव पांडेय को ज्ञापन सोपा।सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय 3100 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी और 2700 रूपये प्रति क्विंटल गेंहू खरीदने का वादा संकल्प पत्र मैं किया था।लेकिन न तो धान ही न ही गेंहू उस मूल्य पर खरीदा गया।जिससे जो वादा संकल्प पत्र मैं किया गया था उसे पूरा किया जाए।
साथ ही वर्तमान मे खाद व बिजली की भी बहुत समस्या है!
खाद मनमाने दामों पर व्यापारी विक्रय कर रहे है!बिजली की अघोषित कटोती से सिंचाई कार्य नहीं हो पाता!
साथ ही किसान व खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन व कर्जमाफी।एमएसपी के लिए कानून गारंटी के साथ ही किसानों के कल्याण के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए।ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया कि उक्त मांगे जल्द पूरी की जाए नही तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान किसान नेता विजय पटेल, डॉ आर के यादव, राकेश लोधी, मोनू रजक, गोविंद सिंह चौहान, गोविंद पटेल, प्रवीण यादव, रघुवीर सिंह ठाकुर, ब्रजपाल सिंह लोधी, रमेश सिंह पटेल, प्रदीप पटेल, जनार्दन यादव सहित संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों व बड़ी संख्या मे किसानों की उपस्थिति रही।