संजीवनीनगर में ससुराल जाते ही चोरी,खितौला में घर से निकलते ही चोरों ने सोने चांदी पर कर दिया हाथ साफ 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अब लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है,जबलपुर के संजीवनीनगर थाना क्षेत्र में घर से ससुराल जाते ही चोरों ने सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया तो वहीं ग्रामीण थाना खितौला में शाम के समय घर से जाते ही चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर फरार हो गए।

सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी
पहला मामला थाना संजीवनीनगर की चौकी धनवंतरीनगर का है जहाँ पर दिनंाक 25-12-24 की रात्रि महेन्द्र प्रजापति उम्र 35 वषर् निवासी गजरथ कालोनी लाल बिल्डिंग के पीछे धनवंतरीनगर ने रिपोटर् दजर् कराई कि फोटोग्राफी का काम करता है दिनंाक 22-12-24 को दोपहर लगभग 1 बजे अपनी पत्नी प्रिया प्रजापति के साथ घर मे ताला बंद कर अपनी ससुराल रामपुर गया था दिनंाक 25-12-24 को शाम लगभग 6 बजे घर वापस आया एवं घर के मेन गेट का ताला खोला अंदर गया देखा घर के मुख्य द्वार का लाक कुंदा टूटा था अंदर जाने पर अंदर के दरवाजे के लाक टूटा था पीछे के कमरे मे रखी 2 आलमारी जिनके लाॅक एवं कुुंदा टूटे थे लोहे की आलमारी में रखे जेवर चांदी का करधन, गुच्छे, 13 जोड़ी बिछिया, सोने का एक लाॅकेट, एक बाली एवं नगदी 12 हजार रूपये नहीं थे। कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एंव नगदी चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
खितौला से सिहोरा जाते ही चोरी
वहीँ दूसरा मामला थाना खितौला का है जहां पर दिनंाक 26-12-24 को श्रीमती राधा गुप्ता उम्र 52 वषर् निवासी सियाराम फामर् हाउस पारस कालोनी के पास खितौला ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 25-12-24 को अपने भाई उमा शंकर के घर सिहेारा मिलने गयी थी घर पर भतीजा प्रियांश था जो भूख लगने के कारण घर से शाम लगभग 7 बजे नास्ता करने निकला था जो लगभग 7-30 बजे वापास आया देखा कि गेट मे लगा ताला नहीं था गेट खोलकर अंदर गया देखा कि किचन का दरवाजा खुला था अंदर कमरे में रखी आलमारी का कंुदा टूटा गिरा था सामान बिखरा पड़ा था भतीजे ने फोन पर उसे बताया तो वह घर आकर देखी आलमारी के लाॅकर मे रखे सोने चांदी के जेवर जो थैले में रखे थे, थैला पलंग पर खाली पड़ा था थैले के अंदर रखे सोने का हार, 4 नग चूड़ी, 2 जोड़ी टाप्स, झुमकी, अंगूठी, मंगलसूत्र काली गुरिया में गुथा हुआ, चांदी की बिछिया तीन जोड़ी, एक जोड़ी पायल, गुच्छा सोने का पालिस लगा हुआ गायब था। कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है। वहीँ पुलिस ने रिपेाटर् पर धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें