पार्टी के लिए सदैव तत्परता के साथ आगे आकर करें कार्य, भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षो ने विधायक प्रणय पांडेय से की भेंट
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -भारतीय जनता पार्टी बहोरीबंद विधानसभा के नवनियुक्त 6 मंडल अध्यकक्षो ने रविवार को विधायक प्रणय पांडेय से भेंट की!जहाँ विधायक ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षो को बधाई दी!साथ ही विधायक ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षो को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन जवाबदेही के साथ करें!साथ ही पार्टी हित के लिए सदैव ततपरता के साथ आगे आकर कार्य करने को कहा!
केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ धरातल स्तर पर गरीब तबके के लोगों को मिले इसके लिए भी जवाबदेही के साथ कार्य करना है!इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष स्लीमनाबाद दीपू शुक्ला,बहोरीबंद लोकेश ब्यौहार,बिलहरी अमित पुरी गोस्वामी,बाकल पीयूष अग्रवाल, देवगांव अभिलाष राय व रीठी मंडल अध्यक्ष भरत पटेल उपस्थित रहे!गौरतलब है कि बहोरीबंद विधानसभा मे स्लीमनाबाद, बहोरीबंद व बिलहरी मंडल मे मंडल अध्यक्षो की पुनरावृति हुई तो बाकल, रीठी व देवगाँव मे नए चेहरों को कमान दी गईं!वहीं कुआँ मंडल की घोषणा अभी बाकी है!
सभी नवनिर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्षो ने जवाबदेही मिलने पर विधायक प्रणय पांडेय ओर भाजपा संगठन का आभार जताया ओर पार्टी के लिए आगे आकर तत्परता के साथ काम करने की बात कही!