जलसंरक्षण व संवर्धन के लिए किया गया बोरी बंधान,दिलाया गया संकल्प

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- शीतकाल का समय चल रहा है!तीन माह बाद फिर ग्रीष्मकालीन समय आ जायेगा!ऐसे मे ग्रीष्मकालीन समय के लिए पानी का संकट उतपन्न न हो इसके लिए वर्षा जल का संरक्षण व संवर्धन करने जन अभियान परिषद के द्वारा पानी रोको अभियान शुरू किया गया है!रविवार को ग्राम पंचायत कैमोरी मै बोरी बँधान कार्य किया गया!बोरी बँधान कार्य युवा सवेरा समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया!जल जीवन मिशन के नेशनल मास्टर ट्रेनर गोवर्धन रजक ने जल संरक्षण के विषयों पर विस्तृत जानकारियां दी गई।साथ ही नदी मैं जलसंरक्षण के लिए बोरी बंधान कार्य किया गया ताकि जल का अपव्यय न हो और जल संरक्षण हो सके।ऐसे प्रयास न केवल जल संकट से राहत दिला सकते हैं बल्कि भविष्य में पीने के पानी की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि नाले पर बोरी बंधान के माध्यम से पानी संरक्षित करेंगे । ग्रामीणों को इस कार्य के माध्यम से जल प्रबंधन के अन्य उपायों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
जल संरक्षण हेतु हैंडपंप नाली एवं नालों में ज्यादा से ज्यादा बरसात का पानी बह जाता है उसके लिए सोक पिट एवं कुछ जगहों मे बोरी बंधान कार्य करने प्रेरित किया गया!वहीं जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्यवक अरविंद शाह ने बोरी बंधान के फायदे बतलाये!उन्होंने कहा कि बोरी बंधान कर व्यर्थ बहने वाले पानी को सहेजा जा रहा है। ऐसा करने से गांव में भूमि जलस्तर बना रहेगा। वहीं भीषण गर्मी में भी निस्तार और पशु पक्षियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता बनी रहेगी।बोरी बंधान से जल स्त्रोतों का पानी व्यर्थ नही बहता,भूमिगत जलस्तर बना रहता है।नदी व नालों का अस्तित्व बचाने मैं कारगर है व जलीय जंतुओं के लिए कारगर है।वर्षा के  जल को संचय करने और गर्मी के लिए पानी बचाने की।बोरी बंधान उपयुक्त अभियान है!इस दौरान सरपंच आदित्य तिवारी, सचिव उदय कुमार यादव सहित युवा सवेरा समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें