लॉटरी से मिलेगी डीएपी,कलेक्टर ने एसडीएम को दिए ये निर्देश 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने आज उर्वरक वितरण को लेकर एसडीएम, डीएमओ व कृषि अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद वितरण व्‍यवस्‍था को सुनिश्चित करें, किसानों को खाद लेने के लिए लाईन में न लगना पड़े। इसके लिए उन्‍होंने कहा कि 14 नवम्‍बर को तहसील स्‍तर पर एसडीएम की मौजूदगी में किसानों के नाम लॉटरी सिस्‍टम से निकालें, इसके लिए किसान अपने आधार, खाता और बी-1 की कॉपी जमा करें। उन्‍होंने कहा कि डीएपी का वितरण डबल लॉक से ही होगा। जहां संबंधित क्षेत्र के एसडीएम किसानों की लॉटरी से नाम निकालें और खाद वितरण करें। जिन किसानों के नाम लॉटरी में नहीं है उनका नाम दूसरे दिन निकालें। उन्‍होंने विशेष रूप से कहा कि पाटन और सिहोरा एसडीएम व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें और जितना स्‍टॉक है उसी आधार पर लॉटरी निकालें। लॉटरी के लिए 13 अक्‍टूबर को दोपहर तक आवेदन मंगा लें। उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि खाद की उपलब्‍धता के आधार पर किस-किस दिन कितनी खाद का वितरण करना है यह पहले से सुनिश्चित हो जाये। कलेक्‍टर ने अधिकारियों से कहा कि लॉटरी सिस्‍टम में पारदर्शी तरीके से खाद का वितरण सुनिश्चित करायें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now


इस ख़बर को शेयर करें