आज होगा प्रख्यात पार्श्व गायक हरिहरन का गायन

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, दो दिनों के नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस पर आज बुधवार 16 अक्टूबर को सुप्रसिद्ध पार्श्‍व गायक मुम्‍बई के  हरिहरन की सुरीली आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजेगी। नर्मदा महोत्‍सव के दो दिनों के कार्यक्रमों का आगाज भी शाम 7 बजे मॉं नर्मदा की पूजा-अर्चना से होगा। दूसरे दिन के सांस्‍कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री  राकेश सिंह होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक करेंगे। नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 7.30 बजे संस्कृति कला केंद्र जबलपुर की ओर से सुश्री झील सिंह एवं उनके समूह के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से होगी। शाम 7.45 बजे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली के कलाकार लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद रात्रि 8 बजे पं. मनीष शुक्ला द्वारा गजल गायन होगा तथा रात 9 बजे से प्रख्यात पार्श्व गायक श्री हरिहरन द्वारा सुगम संगीत एवं गजल गायन की प्रस्तुति दी जायेगी।

 


इस ख़बर को शेयर करें