विश्व सत्संग सेवा दिवस के रूप में मनाया गया आत्म साक्षात्कार महोत्सव
भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य बापूजी का आत्म साक्षात्कार महोत्सव खूब हर्षोल्लास से मनाया गया । आश्रम में दिनभर कई धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए । प्रातः 10 बजे श्री गुरु गीता पाठ , 11 बजे श्री गुरु चरण पादुका पूजन 12 बजे पूज्य बापूजी की कृपा पात्र शिष्या साध्वी नीलू बहन का दिव्य संत्सग सम्पन्न हुआ । साध्वी बहन ने बताया कि मनुष्य जीवन मिलना बड़ा ही दुर्लभ है । 200 करोड़ वर्ष बाद मनुष्य जीवन मिलता है । यह जन्म सिर्फ ईश्वर प्राप्ति के लिए हुआ है और ईश्वर प्राप्ति बिना सद्गुरु के नहीं हो सकती । इसलिए जीवन में गुरु होना आवश्यक है । आज से 60 वर्ष पूर्व पूज्य बापूजी को उनके पूज्य गुरुदेव साईं श्री लीलाशाह जी बापू की कृपा से आत्मज्ञान प्राप्त हुआ था । आत्मज्ञानी पुरुष को स्वयं भगवान ब्रह्मा , विष्णु और महेश प्रणाम करतें हैं । ऐसी बड़ी भारी महिमा है “आत्मज्ञान” की ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
आयोजन में आये हजारों लोगों के लिए समिति द्वारा भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई थी । शाम 6 बजे भव्य संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया जो महिला उत्थान आश्रम से प्रारंभ होकर षष्ठी माता मंदिर , मोहन नगर , स्टेट बैंक कॉलोनी , मान सरोवर कॉम्प्लेक्स , जेल तिराहा , फव्वारा चौक होते हुए वापस महिला आश्रम में समाप्त हुई । संकीर्तन यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ पूरा वातावरण हरिमय , भक्तिमय हुआ । कार्यक्रम में दस हजार से अधिक लोगो ने उपस्थित दी ।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
ये रहे उपस्थित
इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , पी. आर. शेरके , धनाराम सनोडिया , शंकरलाल झामनानी , गेंदराव कराडे , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , डॉ. मीरा पराड़कर , करुणेश पाल , योगिता पराड़कर , शकुंतला कराड़े , आदि ने अपनी- अपनी सेवाएं दी ।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।