सत्य को भीड़ की जरूरत नहीं रहती सत्य अकेला ही रहता है, शांतिधारा, अभिषेक के साथ हो रहे विविध कार्यक्रम

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – जैन धर्मावलंबियों का दस दिवसीय पर्युषण पर्व चल रहा है!जिसमें प्रतिदिन शांतिधारा, पूजन -अभिषेक सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे है!स्लीमनाबाद, तेवरी, बहोरीबंद व बाकल स्थित जैन मंदिर पयुर्षण पर्व के छठवें दिन पूरा रोशनी से जगमग हो उठे ।इससे पहले सुबह उत्तम संयम धर्म पर अभिषेक-पूजन और शांतिधारा हुई।बाकल स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर मै पंडित अक्षय शास्त्री तथा तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय मै पंडित नेमीचंद ने धर्मसभा में उदगार व्यक्त किये!कहा कि सत्य को भीड़ की जरूरत नहीं रहती सत्य अकेला ही रहता है। दूसरे को कठपुतली मत बनना। दूसरे को अंतर में मत रखना, बस इतना सा नियम और ले ले तो सत्य के बाद संयम पर कलशारोहण हो जाएगा। वही सत्य-सत्यधर्म बन जाएगा। लोग कहते हैं कि ऐसा नियम बताओ कि मुझे किसी की नौकरी न करना पड़े, हो जाएगा तुम्हें एक नियम लेना पड़ेगा।

बड़े आदमी क्यों दुर्गति जाते हैं, क्योंकि वह सारी दुनिया को अपना दास बनाना चाहते हैं। जब तुम्हें गुलामियत पसंद नहीं है तो दूसरे को क्यों,कोई महिला नहीं चाहती कि वह दूसरे के जूठे बर्तन मांझे, यह वरदान तुम्हें मिल जाएगा। कभी कोई तुम्हारे झूठे बर्तन मांजे तो एक ही भाव करना, जब मैं किसी के जूठे बर्तन नहीं मांजना चाहती तो ये भी तो जीव है। किसी की मां और किसी की पत्नी है। हे भगवान दो दशा में से एक वरदान पूरा कर दे- मुझे ऐसी दशा में पहुंचा दे कि मुझे बर्तन जूठा करना ही न पड़े। यानी भूख से ऊपर उठा दे या फिर इसको इतना समर्थ बना दे कि दूसरे के जूठन बनकर रोटी ही ना कामना पड़े।धर्मसभा के बाद रात्रि मै सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए!इस दौरान समाज अध्यक्ष जीवनधर मोदी नरेंद्र सिंघई  डा सुबोध मोदी सौरभ साहूकार, अशोक सिघई,वीरेन्द्र सिंघई, मनोज मोदी,सुरेंद्र सिंघई ,सौरभ जैन, पंकज जैन,संजय जैन सं,जय मोदी, संजय सिंघई, पवन मोदी, राजेंद्र सिंघई,अनिल मोदी,आनंद जैन सहित महिला मंडल युवा मंडल सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें