प्रेमिका के प्यार में पति की हत्या,आरोपी गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: बरगी में हुई अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है की प्रेमप्रसंग के चलते साथियों के साथ मिलकर आरोपी ने प्रेमिका के पति की हत्या कर दी थी।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

ये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों में 01- विवेक दुबे पिता सिध्दार्थ दुबे उम्र 22 वर्ष निवासी चकरघटा हनुमान मंदिर घाना थाना खम्हरिया 02- मयंक त्रिपाठी पिता मनोकामना त्रिपाठी उम्र 31 वर्ष निवासी एजी चर्च घाना थाना खम्हरियाब 03- संजय चौधरी पिता छोटेलाल चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी सुंदरपुर थाना खम्हरिया

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

क्या है मामला 

मामला बरगी थाना क्षेत्र का है पुलिस  से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरगी अंतर्गत दिनंाक 3-8-24 को सुवह ग्राम निगरी में मुकेश झारिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु होने की सूचना पर थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया हमराह स्टाफ के ग्राम निगरी तिराहा पहुंचे जहॉ चंचल विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम निगरी ने बताया कि निगरी तिराहा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है दिनांक 2-8-24 की शाम लगभग 7-30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था आज सुवह लगभग 6-30 बजे वह अपनी दुकान खोलने आया देखा कि उसकी दुकान के पास निगरी के घनश्याम पटैल की मोटर सायकल रिपेयरिंग की दुकान के सामने निगरी तिराहे पर रहने वाला मुकेश झारिया खून से लथपथ मृत अवस्था में विधुत खम्बे की पट्टी पर टिका हुआ था।मृतक मुकेश झारिया उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम निगरी निगरी तिराहा के शव का निरीक्षण करने पर पाया गया कि मृतक मुकेश के सिर, सीना, पैर वायें कान के नीचे, दोनों हाथ की उंगली एवं कलाई पर धारदार हथियार की चोट होना एवं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मुकेश झारिया की हत्या कर देना पाया गया।घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह  के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  सुनील नेमा, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन, फोटोग्राफर आदि पहुंचे।वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा धारा 103(1), 332(बी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

मायके में रहती थी प्रेमिका 

वहीँ पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा आराोपी की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सोनाली दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगी  कमलेश चौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।प्रारम्भिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक की मॉ 3-4 दिन पूर्व अपने मायके टैमर भीटा गयी हुई थी । मृतक की पत्नि विगत कई वर्षो से घाना खमरिया स्थित अपने मायके में बच्चांे के साथ रह रही है।

ऐसे हुआ खुलासा 

वहीं गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुये 03 अज्ञात संदेहियो को चिन्हित करते हुये पतासाजी करने पर एक संदेही की पहचान विवेक दुबे निवासी घाना थाना खमरिया के रुप मे हुई सरगर्मी से तलाश करते हुये विवेक दुबे के घर पर दबिश देते हुये विवेक दुबे को अभिरक्षा में लेते हुये थाने लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो विवेक दुबे ने मृतक मुकेश की पत्नी से प्रेमसंबध होने के कारण अपने दो अन्य साथी संजय चौधरी एंव मयंक त्रिपाठी के साथ मिलकर मुकेश झारिया की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी संजय चौधरी निवासी सुदरपुर खमरिया एंव मयंक त्रिपाठी निवासी घाना खमरिया को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियों की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त चाकू, घटना के वक्त पहने कपडे , मोबाईल एवं जूते जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार करते हुये मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हेै।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक बरगी  सुनील नेमा, थाना प्रभारी बरगी  कमलेश चौरिया , थाना प्रभारी खमरिया  भुपेन्द्र आर्माे, उप निरीक्षक सरिता पटेल चौकी बरगीनगर , थाना बरगी के सहायक उप निरीक्षक सुरेश तिवारी, CSP कार्यालय बरगी के सहायक उप निरीक्षक उदय सैयाम, आरक्षक अभिषेक कौरव, विपुल कुमार सिंह, रवि शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, सुखदेव आहाके, सतवन सिंह, मंगल कर्मा, सतेन्द्र मरावी , थाना खमरिया के उप निरीक्षक बृजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश सिंह, आरक्षक वशिष्ट यादव, रामचरण सायबर सेल के उप निरीक्षक नीरज नेगी, प्रधान आरक्षक अमित पटेल तथा सीसीटीव्ही कंट्रोल रुम के आरक्षक अरुण सिंह की सराहनीय भूमिका रही

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें