पेड़ की छाव चाहिए तो पौधे भी लगाए, पर्यावरण की हो सकेगी रक्षा

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :हमें पेड़ की छांव चाहिए तो पौधे लगाने के लिए भी आगे आना चाहिए। इससे पर्यावरण की रक्षा भी हो सकेगी। पौधों से पर्यावरण भी शुद्ध भी रहेगा। हमें साफ हवा भी मिल सकेगी।वर्तमान में पेड़ बचाना बहुत जरूरी हो गया है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोग लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन उनकी जगह नए पेड़ नहीं लगा रहे हैं। पर्यावरण की रक्षा को लेकर सभी को पौधे लगाने के लिए आगे आना चाहिए। पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
उक्त बाते जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ तेज सिंह केशवाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद मे रविवार क़ो पौधेरोपण कार्यक्रम मे कही!वहीं जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह ने कहा हम जन्मदिन एवं किसी शुभ अवसर पर इस बात का संकल्प लें कि ऐसे विशेष अवसरों पर पौधरोपण जरूर करेंगे। इससे हमें यह सीख भी मिलेगी कि हमारा जीवन भी फूल की तरह सदैव खिलता रहे।
पौधरोपण करने से ही प्रदूषण कम हो सकेगा। इसलिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इस समय हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है। यदि हमने पौधे नहीं लगाए व उनका ध्यान नहीं रखा तो आने वाले समय में हमें आक्सीजन की कमी एवं अनेक बीमारियों से ग्रसित होना पड़ेगा। आज पृथ्वी पर लगातार पेड़ कटने की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब भी समय है अधिकाधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं!
मौजूदा दौर में पौधरोपण की अधिकाधिक जरूरत महसूस की जा रही है। पौधरोपण के जरिए ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। इस मौके पर पौधरोपण के साथ ही पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेकर वृक्षों को न काटने और उन्हें बड़े होने तक रखरखाव का भी संकल्प लिया गया।
महाविद्यालय परिसर मे वृहद स्तर पर पौधे रोपित किये गये!
इस दौरान प्राचार्य इंद्रकुमार, क्रीड़ाधिकारी विवेककुमार चौबे डॉ महिमा तिवारी, डॉ ममिता पटले, डॉ महिमा तिवारी ,डॉ ज्योति ताम्रकार,नवांकुर संस्था से रामसिंह पटेल, धनीराम पटेल की उपस्थिति रही!साथ ही पटना , अमगवा, कौडिया प्रस्फुटन समितियों को हाइब्रिड मुनगा बीच वितरण किया गया और बीच को कैसे अंकुरित करना है एवं उसके लाभ की जानकारी दी गई है  साथ ही उनके द्वारा तैयार किये गये नर्सरी एवं जल सरंचना का निरीक्षण किया गया है प्रस्फुटन समिति के संजय पटेल द्वारा उन्नत कृषि द्वारा लगाए गये लोकी, टमाटर, नींबू आदि तैयार किये पौधे का अवलोकन किया गया!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें