राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे न लगाए स्वीटकार्न व हाईब्रिड भुट्टे की दुकाने

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : देश सहित विदेशो मे स्लीमनाबाद तहसील का ग्राम तेवरी स्वीटकार्न के लिए अपने नाम की पहचान बना चुका है!एक बार फिर से स्वीटकार्न व हाईब्रिड कार्न की सुगंध से तेवरी राष्ट्रीय राजमार्ग सरोबोर हो गया है!
स्लीमनाबाद से नैगवा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के दोनों ओर भुट्टे की दुकाने सज गईं है!जहाँ राहगीर स्वीटकार्न का स्वाद चख रहे है!ऐसे मे राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या मे वाहनों की धमाचौकड़ी देखने को मिल रही है!जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग मे आवागमन प्रभावित हो रहा है!जिससे कोई बड़ी घटना घटित न हो सके इसके लिए कलेक्टर अविप्रसाद के निर्देश पर सोमवार को एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार सारिका रावत, नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया राजस्व और पुलिस अमले के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 का निरीक्षण किया ओर भुट्टा व्यापारियों को समझाईश दी!एसडीएम राकेश चौरसिया ने भुट्टा व्यापारियों को सलाह देते हुए कहा कि हर व्यक्ति की जिंदगी अमूल्य है!जिन्दगी से बढ़कर कुछ नही है। सड़क के किनारे हादसा होने की स्थिति पर भुट्टा व्यापारी और भुट्टा खाने के शौकीन क्रेता भी इसकी चपेट मे आ सकते हैं। इसलिए सावधानी व सर्तकता बेहद जरूरी है।
इसलिए संभावित दुघर्टना के मद्देनजर भुट्टा राष्ट्रीय राजमार्ग  से सटाकर दुकान लगाने के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए समझाइश दी कि सभी भुट्टा विक्रेता राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क के किनारे की अधिग्रहित  भू-क्षेत्र को छोड़कर या खाली मैदान मे दुकान लगाये।जिससे कोई दुर्घटना घटित न हो सके!नियमों का पालन करें नही तो फिर भुट्टा दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी!तहसीलदार सारिका रावत ने बताया कि सोमवार को 50-60 भुट्टा विक्रेताओं को बताया गया कि आपकी दुकानों से भुट्टा खरीदने के लिए यहां से गुजरने वाले फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन चालक भी ठहरते है!जिससे प्रायः वाहनों की पार्किंग राष्ट्रीय राजमार्ग में ही कर देते है ,जिससे कि सड़क दुघर्टना की आशंका बनी रहती है।वहीं नायब तहसीलदार राजकुमार नामदेव व थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने भी भुट्टा व्यापारियों को समझाइश दी!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें