मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का कब होगा सम्मेलन,अब तक तय नही हो पाई विवाह की तारीख

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह-निकाह योजना योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन सरकार के द्वारा कराया जाता है ताकि जरूरतमंद लोग इस आयोजन के माध्यम से विवाह कर सके व फिजूलखर्ची रुक सके।इसके इस वर्ष सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा विवाह के लिए तिथियों का भी निर्धारण कर दिया गया है।लेकिन बहोरीबंद विकासखण्ड में वर्ष 2024-25 के लिए अभी तक सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर अब तक कोई अता-पता नही है।जबकि वर्ष 2024-25 का आधा वर्ष बीतने को है!
जुलाई माह मे सिर्फ कुछ दिनों के ही विवाह मुहूर्त है फिर देवशयनी एकादशी से चार माह के लिये शादी-विवाह पर विराम लग जायेगा।
लेकिन जनपद के अधिकारियों को सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर रुचि नही दिख रही है जिसका आलम यह है कि अब तक सामुहिक विवाह आयोजन को लेकर तिथि का निर्धारण नही किया जा सके।
गौरतलब है कि अक्षय तृतीया जैसा मुहूर्त भी निकल गया लेकिन सामुहिक विवाह आयोजन नही हो सका। यहां अब जब तिथियो का निर्धारण हो चुका है ।लेकिन  बहोरीबन्द विकासखण्ड मैं अभी तक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लेकर किसी तरह की कोई तारीख निर्धारित नहीं की जा रही हैं। ऐसे में अभी गरीब कन्याओं या फिर वर-वधू पक्ष के लोगों को और इंतजार करना पड़ेगा।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सम्मेलन की तारीख ही तय नहीं-
गौरतलब है कि विकासखण्ड  में पहले ही तारीखों का निर्धारण हो जाना था। ऐसे में कई लोग इन सम्मेलनों में अपने बच्चों का पंजीयन भी कराते लेकिन तारीख तय न होने के कारण किसी ने यहां पंजीयन ही नहीं कराया। इसके कारण अभी यह प्रक्रिया विकासखण्ड में संपन्न नहीं हो सकती।हालांकि वर्तमान समय मैं अब जुलाई माह मे विवाह के मुहूर्त है।

कम से कम 5 आवेदन जरूरी-
बहोरीबंद जनपद के बीपीओ बिनोद तिवारी ने बताया सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन के लिए कम से कम 5 आवेदन का आना अनिवार्य है। सामूहिक विवाह आयोजन को लेकर जब तिथि का निर्धारण हो जाएगा तभी तो आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी।मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजन के तहत
38 हजार रुपए की गृहस्थी की सामग्री,
11 हजार रुपए वधु के बैंक खाते में  अंतरित किये जाते है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इनका कहना है- लाल कमल बंसल
जनपद पंचायत अध्यक्ष बहोरीबंद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह -निकाह योजना के तहत आयोजन कराने के लिए शासन स्तर से तारीखें तय हो गई हैं।
बहोरीबन्द विकासखण्ड मैं भी सामुहिक विवाह आयोजन हो इसके लिए तिथि निर्धारण होना शेष है!
जो आयोजन समिति के द्वारा की जानी है।
प्रयास है कि जुलाई माह के विवाह मुहूर्त मे सामूहिक विवाह आयोजन आयोजित हो सके।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें