जबलपुर में उत्तर प्रदेश और बिहार के 9 सटोरिया गिरफ्तार,टी-ट्रवेंटी वर्ल्डकप क्रिकेट का खिलवा रहे थे सट्टा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: पुलिस ने टी-ट्रवेंटी वर्ल्डकप क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए  उत्तर प्रदेश और बिहार के 9 सटोरियों को  गिरफ्तार करते हुए 19 मोबाईल, 3 लैपटाप, 1 टीव्ही एवं नगद 10 हजार 490 रूपये जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक  आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे टी-टवेंटी वर्ल्डकप क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुये पतासाजी कर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  बी.एस. गोठरिया के मार्ग दर्शन में थाना माढोताल की टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 9 सटोरियो को पकडा गया है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

क्या है पूरा मामला ?

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना माढेाताल में दिनॉक 13-6-24 की रात्रि में विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संस्कार सिटी माढोताल में जयकुमार रावत के घर मे कुछ लोग ऑन लाईन सट्टा खिला रहे है सूचना पर संस्कार सिटी में दबिश दी जयकुमार रावत के घऱ के बाहर से एक व्यक्ति तेजी से दोडते हुये अंदर जाते हुये दिखा जिसका पीछा करते हुये जयकुमार रावत के घर के अंदर दबिश जहाँ घर के अंदर कमरे में 08 लोग टी व्ही पर टी ट्वेंटी मैच देखकर मोबाईलो में व नोट बुक में कुछ लिख रहे थे, तत्काल मोबाईल व नोट बुक को चैक किया गया तो मोबाईल के व्हाट्सअप में व नोट बुक व कुछ पेजो में सट्टे के पैसो के लेनदेन का हिसाब किताब लिखा होना पाया गया।

ये आरोपी गिरफ्तार 

वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए सटोरियों में (1) सोनू कुमार मुखिया पिता चलित्तर मुखिया उम्र 23 वर्ष निवासी मोहन बहेरा थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार (2) मनीष कुमार पिता गुलाब चंद उम्र 25 साल निवासी मरधा थाना मरधा जिला गाजीपुर उ.प्र (3)अजय कुमार पिता राजकुमार मुखिया उम्र 20 साल निवासी मिरजापुर थाना दरभंगा बिहार (4) सुमित सेनी पिता बच्चन सेनी उम्र 22 साल निवासी अलदार पगारी जमालपुर बिहार (5) सतीश कुमार उर्फ गोलू पिता राजेश कुमार गुप्ता उम्र 23 साल निवासी बोरी थाना कमसाबाद जिला गाजीपुर (6) अमरजीत कुमार साहनी पिता संतोष साहनी उम्र 24 साल निवासी फुलवडिया थाना मनीगाझी जिला दरंभंगा बिहार (7) सोनू मुखिया पिता महेन्दर मुखिया उम्र 18 साल निवासी रमोली थाना बहेरा जिला दरभंगा बिहार (8) अशोक मुखिया पिता गन्नू मुखिया उम्र 28 साल निवासी मथोर थाना अल्लीलगर जिला दरभंगा बिहार (9) रवि जायसवाल पिता बब्लू जायसवाल उम्र 19 साल निवासी रोजा थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उ.प्र का होना बताये। सभी ने पूछताछ पर ऑन लाईन सट्टा खिलवाना स्वीकार किया । सभी से प्रथक प्रथक कुल 19 नग मोबाइल ,03 लेपटोप ,01 वाईफाई राउटर ,01 टी व्ही, तथा 02 नोट बुक जिसमें सट्टे की लाखों रूपये की लगाई- खाईबाजी का हिसाब-किताब लिखा हुआ है, एव 10490/रू नगद जप्त करते हुये जो सभी के विरूद्ध धारा 3/4, 4(क) सट्टा अधिनियम का अपराध ंपंजीबद्ध करते हुये पूछताछ की जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* ऑन लाईन किकेट का सट्टा खिलाते सटोरियों को पकडने में उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह , लालजी यादव, विशन सनोडिया ,आरक्षक सुदीप ठाकुर, सुरजीत जाट, निकेश कुमार, सचिन मेहरा, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें