गेंहू में गड़बड़ी पाये जाने पर मझौली का जगदीश वेयर हाउस सील

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गेंहू खरीदी में गड़बड़ी पाये जाने पर सिहोरा एसडीएम रूपेश सिंघई ने मझोली के ढिरहा उमरिया में स्तिथ जगदीश वेयर हाउस को सील कर दिया,एसडीएम रूपेश सिंघई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लास्ट समय मे खरीदे गए गेंहू में गड़बड़ी की गई है गेंहू में मिट्टी की मात्रा ज्यादा पाई गई,यहां पर दो सूमह द्वारा खरीदी की जा रही थी एक मे 300 कट्टी और दूसरे में 1600 कट्टी गेंहू में गड़बड़ी मिलने पर प्रशासन ने जगदीश वेयर हाउस को सील करते हुए आंगे की कार्यवाही जारी रखी है,

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

घुना हुआ मिला गेंहू 

वहीँ बताया जा रहा है की रबी विपणन वर्ष 2024-25 में  समर्थन मुल्य पर जय दुर्गा स्वसहायता सभूह ग्राम जमुनिया केन्द्र क्रमांक- 1 द्वारा जगदीशवेयरहाउस (153) में  अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिहोरा द्वारा दिनांक 29मई 2024 को औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान खरीदी  केन्द्र में प्रथम दृष्टया अमानक (Non FA০), धुना हुआ गहू की खरीदी किया जाना पाया गया है।जिसके बाद एसडीएम ने जगदीश वेयरहाउस को सील करते हुए उक्त खरीदी केन्द्र की विस्तृत जांच के लिए जाच दलगठित कर दिया गया है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें