सिहोरा में थाना के सामने सुदामा का शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन
जबलपुर/सिहोरा:सिहोरा में होटल व्यापारी की मौत पर सवाल खड़े करते हुए परिजनों ने सिहोरा थाना के सामने शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस और मृतक सुदामा के परिजनों के बीच नोक झोंक भी हुई,वहीं पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की बात कहते हुए किसी तरह परिजनों को शांत करवाया तब जाकर परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
बताया जा रहा है की सिहोरा बार्ड नंबर 2 निवासी सुदामा जयसवाल 23 मई 2024 सुबह घर से कही चला गया था और रात तक नहीँ लौटा जिसके बाद परिजनों ने 23 मई की रात 10 बजे के बाद सिहोरा थाना में सुदामा की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,वहीं शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने खोजबीन सुरु की तो रात 11 के बाद पुलिस को सुदामा की गाड़ी बरगी में नहर के पास मिली जिसमें सुदामा घायल अवस्था में था, पुलिस ने सुदामा को सिहोरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर कुछ समय इलाज के बाद हालत नाजुक देखते हुए परिजन उसे नागपुर ले गए,जहाँ पर इलाज के दौरान 26 मई के दिन सुदामा ने दम तोड़ दिया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
हत्या या आत्महत्या, शव रखकर प्रदर्शन
वहीं परिजनों का आरोप है की सुदामा के हाथ की नस ब्लेड से काटे जाने के कई निशान थे इसके अलावा मृतक के मित्र के मोबाइल पर धमकी की काल पर कई तरह के सवाल उठाते हुए परिजनों ने सुदामा की हत्या की आशंका जाहिर की है,साथ ही परिजनों ने पूरे मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े थे,साथ आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया,वहीँ पुलिस ने पीएम रिपोर्ट और मर्ग डायरी आने के बाद ही कार्यवाही करने की बात कहकर किसी तरह परिजनों को शांत करवाया ।
इनका कहना है ,
परिजनों से लिखित शिकायत देने कहा गया है मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट आने के बाद उनकी शिकायत की बिंदुबार जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
सिहोरा टी आई विपिन बिहारी
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।