आल्गोड़ा की सरकारी राशन दुकान में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने की जांच की मांग,देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गरीबों को मिलने वाले सरकारी राशन में धांधली के आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने नाम न बताने की शर्त पर बताया की विगत बुधवार 22 मई के दिन राशन दुकान के संचालक द्वारा ट्रेक्टर ट्राली में भरकर 17 कट्टी राशन निकालकर निकाल लिया गया।साथ ही सरकारी अनाज को निजी बोरियों में भरकर कहा गायब कर दिया गया किसी को भी नहीं बताया जा रहा है,

तीन गांव के बीच तीन दिन खुलती है दुकान 

वैसे तो सरकार द्वारा सभी राशन दुकानों को हर दिन खोलने के निर्देश है,लेकिन आल्गोड़ा में संचालित सरकारी राशन दुकान को वर्तमान में माँ वैष्णो देवी स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है, नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की इस दुकान से आल्गोड़ा ,रिठौरी ,मोहतरा तीन गाँव के हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाता है,लेकिन महीने में सिर्फ तीन दिन दुकान खुलने से कई लोगों को राशन नहीं मिल पाता और जिन्हें इन तीन दिनों में इस महीने का राशन नहीं मिलता उन्हें दूसरे महीने में भी गत माह का राशन नहीं दिया जाता ।दुकान संचालक की इस मनमर्जी से ग्रामीण बहुत परेसान है साथ ही प्रशासन से मांग की है की इस पूरे मामले की जांच करते हुए कार्यवाही की जाये।


इस ख़बर को शेयर करें