9 वीं11 वीं की परीक्षायें 6 मार्च से,इस बार बोर्ड परीक्षा की तरह होंगी मार्किंग

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ):, लोक शिक्षण संचालनालय की कक्षा 9 वीं और 11 वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी।परीक्षा को लेकर बहोरीबंद विकासखंड मै जनपद शिक्षा केंद्र के द्वारा तैयारिया की जा रही है।विकासखंड मै परीक्षा को लेकर 11 हाई  स्कूल व 13 हायर सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।9 वी मैं 2819 तो 11 वी मैं 1481 परीक्षार्थी शामिल होंगे।जनपद शिक्षा केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक 9 वी _11 वी की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर ली जाएंगी ।खास बात यह है की पहली बार परीक्षा के प्रश्न पत्र भी 10वीं 12वीं कक्षा की तरह ही थानों में रखे गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब नौवीं और ग्यारहवी के प्रश्न पत्र थानों में रखे गए हैं इतना ही नहीं इनकी मार्किंग भी बोर्ड परीक्षा की तरह ही होगी। इन कक्षाओं की परीक्षा के लिए पेपर मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा तैयार किए गए हैं।संचालनालय द्वारा जारी समय-सारिणी में 9वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी और 11वीं का पहला पेपर राजनीति शास्त्र का रहेगा। 11 की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होंगी। वहीं 9वीं की परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।हालांकि 11 वी के चार विषय के पेपर भी दोपहर दो बजे से होंगे क्योंकि 5 वी _8 वी परीक्षा के कारण समय परिवर्तन किया गया है।

आधा घंटा पहले पहुंचना होगा परीक्षा कक्ष_

स्लीमनाबाद संकुल केंद्र के प्राचार्य डी के ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों को समय से आधा घंटे पहले परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा। यह परीक्षाएं 23 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।मंडल की अंक योजना के तहत 11 वीं अंग्रेजी का पेपर 80 नंबर का होगा और तीन घंटे में हल करना होगा। इसके अंतर्गत चार भाग ए, बी, सी और डी शामिल हैं। उपखंड ए डीलरशिप पर आधारित होगा। यह 14 नंबर का है।
परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसलिए प्रश्न पत्रों को बोर्ड परीक्षा की तरह ही थानों में रखवाया गया है। पेपर भी 10वीं एवं 12वीं कक्षा की तरह सेट में तैयार किए गए हैं।
परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को क्लास स्तर पर अभ्यास पेपर हल करवाए गए है,ताकि विद्यार्थी परीक्षा मैं शत प्रतिशत उत्तीर्ण हो सके व अच्छे अंक प्राप्त कर सके।


इस ख़बर को शेयर करें