जबलपुर में कार के अंदर मिले 80 लाख 1 हजार रुपये,पुलिस ने किए जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर:कार के अंदर ट्राली बैग में रखे 80 लाख 1 हजार रुपये पुलिस ने जप्त करते हुए कार्यवाही की है।मामला संजीवनी नगर थाना क्षेत्र का है,

यह है पूरा मामला 

थाना प्रभारी रमेश कुमार नर्रे ने बताया कि बाईपास रोड धनवंतरीनगर में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्रमांक एमपी 20 सीसी 3640 को रोका गया वाहन में ड्राईवर एवं एक पुरूष तथा एक वृद्ध महिला सवार थी नाम पता पूछने पर ड्राईवर ने अपना नाम फैजान उम्र 21 वर्ष निवासी राजुल स्मार्ट होम के पास कोतवाली जबलपुर एवं शशांक खरे उम्र 30 वर्ष निवासी त्रिपुरी चौक गढा तथा महिला ने अंजू सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी अंबिकापुर छत्तीसगढ़ बतायी।

वाहन चेैक करते हुये महिला से पूछताछ की गयी जो बैग में रूपये होना बताते हुये ट्रॉली बैग में ताला लगा होना बताई तथा ताले की चाबी गुम होना बताई। विधिवत कार्यवाही करते हुये ट्राली बैग का ताला उक्त महिला के समक्ष तोड़कर देखा गया जो ट्रॉली बैग के अंदर पुराने 500 -500 रु के नोट मिले जो जिसकी गिनती मशीन से की गयी जो 80 लाख 1 हजार रूपये होना पाये गये, रूपये के संबंध में पूछताछ की गई जो पैसों के संबंध में सही जानकारी नहीं बता पा रही थी।पुलिस ने धारा 102 जा.फौ. में उक्त रूपये जप्त करते हुये इन्कमटैक्स के अधिकारियों को सूचित करते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण इन्कमटैक्स के सुपुर्द किया गया है।


इस ख़बर को शेयर करें