बहोरीबंद जनपद की 79 ग्राम पंचायते सीसीटीवी कैमरों से होंगी लैस

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद: सरकारी की जनकल्याण कारी व जन हितैषी योजनाओ का धरातल पर क्रियान्वयन सही तरीके से हो इसके लिए पंचायत विभाग के द्वारा हर महत्वपूर्ण पहलू पर कार्य किया जा रहा है। वही अब ग्राम पंचायत कार्यालयों मैं महिला सुरक्षा की दृष्टि को लेकर पंचायत विभाग के द्वारा एक पहल की जा रही है।जिसके तहत अब ग्राम पंचायत कार्यालय भी सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे।पंचायत विभाग के जारी आदेश के बाद बहोरीबंद जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा विशेष कवायद शुरू कर दी गई है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी 79 ग्राम पंचायत_

बहोरीबंद जनपद पंचायत अंतर्गत 79 ग्राम पंचायत है ।
ग्राम पंचायत कार्यालयों मैं अपने कामकाज को लेकर बड़ी संख्या मैं ग्रामीण जन आते है।साथ ही महिला वर्ग की संख्या ज्यादा रहती है।इस परिस्थिति मैं महिला सुरक्षा को लेकर यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
महिला सुरक्षा के साथ विभिन्न उपयोगों की दृष्टि मैं सीसीटीवी कैमरा कारगर होगा।क्योंकि कई बार यह देखने मै आया है कि ग्राम पंचायतों कार्यालयों मैं चोरी की वारदाते हुई है।
साथ ही ग्राम पंचायत कार्यालय अपने कामकाज को लेकर आने वाले हितग्राहियों से यदि पंचायत कर्मचारियों के द्वारा कोई अभद्र व्यवहार किया जाता है या लेनदेन किया जाता है तो उसपर अंकुश लगेगा।ग्राम पंचायत कार्यालय मैं आने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी हो सकेगी।साथ ही ऐसी कोई शिकायत योजनाओ के नाम पर लेनदेन की ग्राम पंचायत कार्यालय के नाम आती है तो इन विषयों से उस पर सीधे शिकंजा कसने की तैयारी हो सकेगी। साथ ही ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को कौन संरक्षण दे रहा है उनकी कुंडली भी सामने आ जायेगी।जिससे उनपर कारवाई की जा सकेगी।
सभी 79 ग्राम पंचायतों मैं सीसीटीवी कैमेरा लगे इसको लेकर जनपद सीईओ बहोरीबंद के द्वारा मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए गए।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इनका कहना है- अभिषेक कुमार जनपद पंचायत सीईओ

ग्राम पंचायत कार्यालयों मैं महिला सुरक्षा व विभिन्न उपयोगों की दृष्टि को लेकर सीसीटीवी कैमरा होना जरूरी है ।जिसको लेकर पंचायत विभाग के जारी आदेश के परिपालन मैं बहोरीबंद जनपद की सभी 79 ग्राम पंचायतों मैं सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिवों को आदेशित किया गया है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें