बहोरीबंद विकासखंड के 11 ग्रामों के बहुरेंगे दिन,होंगे विकास कार्य

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): बहोरीबंद विकासखंड के 11 ग्रामों के अब दिन बहुरेंगे,इन गांवों  मैं विकास कार्य होंगे।क्योंकि बहोरीबंद विकासखंड के ये 11 ग्राम प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित किए गए है।
जो ग्राम चयनित किए गए है उसमे ग्राम गौरहा,सलैया खुर्द,बरही,पटीकला , खडरा, कछारगांव, जुझारी, डुगरिया,हरदुआ,धनवाही,किवलरहा है।इन गांवों मैं योजना के क्रियान्वयन को लेकर 10 सदस्यीय ग्राम स्तरीय अभिसरण समिति का गठन किया गया है।जिसमे ग्राम स्तरीय अभिसरण समिति के अध्यक्ष संबंधित ग्राम के सरपंच होंगे। समिति के सदस्य सचिव ग्राम पंचायतों के एसटी सदस्यों में से एक सदस्य सहित समिति में सदस्य के रूप में संबंधित ग्राम पंचायतों के सभी अनुसूचित जनजाति सदस्य, संबंधित ग्राम के ए.डव्ल्यू.डव्ल्यू आशा, ए.एन.एम, संबंधित ग्राम पंचायती राज एवं लोक निर्माण के विभाग के पदाधिकारी, संबंधित ग्राम के एनआरईजीए के विलेज फील्ड वर्कर, संबंधित ग्राम के विद्यालय का एक अध्यापक, संबंधित ग्राम से संबंधित अन्य विभागों के प्रतिनिधि, संबंधित ग्राम के ग्राम विकास अधिकारी, एवं राज्य स्तरीय तकनीकी संसाधन सहायता संस्था का एक प्रतिनिधि – विशेष आमंत्रित व्यक्ति जब आवश्यक हो को शामिल किया गया है।

11 कार्य क्षेत्रों मैं होगा काम,दिया गया प्रशिक्षण_

पीएम आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 11 ग्रामों के सरपंचों,सचिवों व रोजगार सहायकों को गत दिवस जनपद पंचायत कार्यालय मैं प्रशिक्षण दिया गया।जनपद सीईओ अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षण मैं बताया कि चयनित ग्रामों में 11 कार्यक्षेत्रों ग्रामीण सड़क, टेलीकॉम कनेक्टिविटी, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पेयजल सुविधा, ड्रेनेज एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, कौशल विकास, सामुदायिक वन विकास, वन घन योजना एवं जल संसाधनों के संरक्षण संबंधी योजना के क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर देना है।इन्ही 11 कार्य क्षेत्रों को लेकर योजनाएं बनाएं ,जिससे योजनाओं का क्रियान्वयन समुचित तरीके से हो सके। साथ ही पीएम आदि आदर्श ग्राम योजना को लेकर विस्तृत रूपरेखा बतलाई गई।


इस ख़बर को शेयर करें