5 वी 8 की बोर्ड परीक्षा मैं उपस्थित हुए 6933 परीक्षार्थी तो अनुपस्थित रहे 877
स्लीमनाबाद : राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार कक्षा पांचवी व आठवीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च बुधवार से प्रारंभ हो गई। 5 वी का हिंदी माध्यम का हिंदी,अंग्रेजी माध्यम का अंग्रेजी तो 8 वी का हिंदी विषय का प्रश्न पत्र हुआ।परीक्षा के लिए समूचे विकासखण्ड मैं 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए ।इन्ही परीक्षा केंद्रों मैं अशासकीय स्कूलो के विद्यार्थी भी परीक्षा मैं शामिल हुए।
जिनमे 5 वी मैं 3879 परीक्षार्थी मैं 3551 विद्यार्थी उपस्थित हुए तो 328 अनुपस्थित रहे।वही 8 वी मैं 3931 विद्यार्थी मैं 3382 विद्यार्थी उपस्थित हुए व 549 अनुपस्थित रहे। परीक्षा का सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई जो 12 बजे तक चली ।
14 मार्च को परीक्षा संपन्न हो जायेगी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
बीआरसी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण-
शनिवार से शुरू हुई 5 वी व 8 वी बोर्ड परीक्षा का परीक्षा केंद्रों मैं मॉनिटरिंग करने उड़नदस्ता दल ने परीक्षा केंद्र पहुँच निरीक्षण किया।इनके साथ जनशिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी भी रहे।स्लीमनाबाद परीक्षा केंद्र मैं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रशांत मिश्रा ने पहुँचकर परीक्षा का जायजा लिया।
साथ ही ड्यूटी कर रहे शिक्षको का मनोबल बढ़ाया।
बीआरसी ने बताया कि विकासखंड मै तीन परीक्षा केंद्रों मैं आनलाइन प्रश्न पत्र वितरण हुआ तो 33 केंद्रों मैं आफलाइन।
प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र मैं 3 से 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
9 वी-11 वी की भी शुरू हुई बोर्ड परीक्षा_
बहोरीबन्द विकासखण्ड मैं 5 वी व 8 वी की परीक्षा के साथ 9 वी_11 वी की परीक्षा भी बुधवार से शुरू हो गई।
इसके लिए बहोरीबंद विकासखंड मै 11 हाई स्कूल तो 13 हायर सेकेंडरी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया।
9 वी का पहला प्रश्न पत्र हिंदी तो 11 वी का पहला प्रश्न पत्र राजनीति शास्त्र का रहा।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।