वाहन फाइनेंस के लिए अनपढ़ लोगों को बनाते थे शिकार,गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अनपढ़ लोगों के नाम पर वाहन फायनेंस कराकर  कम कीमत पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश् करते हुए पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से फायनेंस कराकर बेची हुई बुलट सहित 11 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 20 लाख रूपये के जप्त की गई है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

क्या है पूरा मामला 

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* से हामीद अली उम्र 24 वर्ष निवासी छोटी ओमती आठ नल के पास कबाड़ी मोहल्ला ने शिकायत की कि वह लकड़गंज में अज्जू अजर की चाय दुकान में काम करता है, लगभग 4 वर्ष पहले वर्ष 2020 में कोरोना के समय उसे एक गाड़ी की आवश्यकता थी। गुल्लू उर्फ गुल्फाम जो उसके मोहल्ले में रहता है एवं गाड़ी फायनेंस कराने का काम करता है, जिसने उसे बताया था कि गाड़ी फायनेंस करवा दूंगा जिसके 20 हजार रूपये डाउन पेमेण्ट लगेंगे, तो उसने गुल्लू की बात पर वर्ष 2020 में आमिर तथा नदीम के सामने गुल्लू को आठ नल के पास 20 हजार रूपये दिये थे गुल्लू के साथ ईसू तथां ऐवे उर्फ एहफाज भी थे, गुल्लू ने उसका आधारकार्ड ले लिया था और उसे सिविल कोर्ट के पास एक दुकान में ले गया जहां पर ईसू भी मिला था तीनों ने वहीं एक दुकान में उसका पेनकार्ड बनवाया था फिर उसे गुल्लू उर्फ गुल्फाम कार्तिक होटल के पीछे लेकर गया जहां पर ऐवे उर्फ एहफाज और ईसू मिले जिन्होने बैंक में अकाउण्ट खुलवाने का फार्म भरवाया, उससे फार्म में अंगूठा लगवाया फिर गुल्लू ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर लकडगंज में छोड़ दिया था । दूसरे दिन उसे गुल्लू अपनी गाड़ी में बैठकर मदनमहल सुजुकी शो रूम ले गया, वहंा पर ऐवे उर्फ एहफाज ने सुुजुकी कम्पनी के बाहर उससे कागजों में अंगूठा लगवाया एवं बोला कि गाड़ी बाद में मिलेगी, उसके बाद भवरताल के पास सुजुकी शोरूम के बाहर उसे ले जाकर तीनों ने कागजों में दुबारा अंगूठा लगवाये, कुछ दिन बाद गुल्लू बोला कि तुम्हारा लोन फेल हो गया है तो उसने उनसे पैसा वापस मांगा तो बोले कि फायनेंस कम्पनी का एजेन्ट हॅू कुछ दिन रूको गाड़ी फायनेंस करवा दूगा, कुछ दिन बाद गुल्लू उस रसल चौक में एक मोबाइल दुकान मे ले गया एवं बोला कि कुछ दस्तखत बाकी हैं कर दो तुम्हे गाड़ी मिल जायेगी, पुनः उससे अंगूठा लगवाया तथा उसकी बैंक पास बुक, आधारकार्ड अपने पास रख लिये। कुछ दिन बाद गुल्लू ने कहा कि तुम अनपढ़ हेा तुम्हारा लोन फेल हो गया है तुम्हे लोन नही मिलेगा वहीं अभी कुछ दिन पहले फायनेसं कम्पनी वाले उसे ढूढ़ते हुये आये जो बताये कि उसके नाम पर 2 एक्सिस गाड़ियॅां फायनेंस हुयी हैं तो उसने गुल्लू से पूछा तो गुल्लू ने मना कर दिया, उसे पता चला है कि गुल्लू उर्फ गुल्फाम एवं ऐवे उर्फ एहफाज तथा ईसू ने उसके नाम पर 2 एक्सिस तथा एक मोबाइल फायनेंस करवायें है तथा उसे न देकर किसी अन्य केा बेच दिये है जिसके लोन उसके नाम पर चल रहा है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

ऐसे पकड़ में आये आरोपी 

वहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति पिं्रयंका शुक्ला (भा.पु.से.) को तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेश्ति किये जाने पर हामीद अली उम्र 24 वर्ष निवासी छोटी ओमती आठ नल के पास कबाड़ी मोहल्ला की शिकायत पर थाना ओमती में दिनांक 26-2-24 को अपराध क्रमंाक 99/2024 धारा 420, 422, 409, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती  पंकज मिश्रा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिह पवार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी गुल्लू उर्फ गुलफाम अली पिता इसरार अली उम्र 27 वर्ष निवासी आठनल के पास उडिया मोहल्ला ओमती एवं मोह. हैदर उर्फ ईशू पिता मोह. गफ्फूर उम्र 27 वर्ष निवासी सेल टैक्स आफिस के सामने ओमती, तथा ऐवे उर्फ एहफाज पिता नवाब खान उम्र 28 वर्ष निवासी बडी मदार टेकर हनुमानताल को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर 1 अन्य आरोपी आशुतोष झा पिता मनोज कुमार झा उम्र 30 वर्ष निवासी मयूर कला मंदिर के पास चुंगी चौकी कांचघर घमापुर को अभिरक्षा में लिया गया। पकडे गये आरोपियों की निशादेही पर फायनेंस कराकर बेची हुई 7 बुलट मोटर सायकिल एवं 2 एक्सिस तथा 1 एक्टीवा एवं 1 बजाज चेतक वाहन को जप्त किया गया है।

जप्त वाहन

1. MP20ZK0160 हरे रंग की बुलेट

2. MP20ZH4676 – बैगनी रंग की बुलेट

3. MP21ZA7848 बैगनी रंग की बुलेट

4. MP20ZK3541- काले रंग की बुलेट

5. MP20ZJ6901- लाईट नीले रंग की बुलेट

6. MP20ZA6370- काले रंग की बुलेट

7. MP20ZH8084- बुलेट

8. एक्सेस- CHMB88DP12PBR8705179 – नीले रंग की एक्सेस

9. MP20SV5458 – काले रंग की एक्सेस

10. MP20ZA1334- – काले रंग की एक्टीवा

11. MP20ZG4794- – चेतक ई व्ही

*उल्लेखनीय भूमिका:-आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी ओमती  वीरेन्द्र सिंह पवार, उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया, उप निरीक्षक प्रशंशा ताण्डिया, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक जोगेन्दर सिंह, देवेन्द्र उपाध्याय, रामजी पाण्डेय, दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक मिथलेश शुक्ला, शिव सिंह बघेल, राहुल सिंह, निखलेश शुक्ला, पकंज कौरव, अश्विनी पाण्डेय, आरक्षक चालक विजय तोमर, महिला आरक्षक मोना राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें