सड़क हादसे में 4 की मौत 1 घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :दो अलग -अलग थाना क्षेत्रों में हुए तीन सड़क हादसों में 4 की युवकों की मौत हो गई जबकि 1 घायल बताया जा रहा है।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

बरगी में 3 की मौत एक घायल 

पहला मामला बरगी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरगी में दिनांक 23.12.23 की रात मेडिकल कालेज में सड़क दुघर्टना में घायल हुए 2 युवकों  की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस को रंजीत कुलस्ते उम्र 21 वषर् निवासी ग्राम हुल्की ने बताया कि वह मजदूरी करता है दिनांक 23.12.23 को  गांव के तीरथ झारिया के घर पर चौक का कायर्क्रम था जिसके रिश्तेदार लोकेश झारिया निवासी ग्राम अन्डिया थाना लखनादौन एवं सतेन्द्र झारिया निवासी ग्राम झिरी थाना आदेगांव जिला सिवनी के कायर्क्रम में शामिल होने ग्राम हुल्की आये हुये थे   शाम को उसका छोटा भाई गोलू उफर् दीपक कुलस्ते , तीरथ कुलस्ते के रिश्तेदार लोकेश झारिया एवं सतेन्द्र झारिया के साथ मोटर सायकिल से ग्राम सुकरी आये हुये थे ग्राम सुकरी से  मोटर सायकिल से वापस घर ग्राम हुल्की जाते समय ग्राम सुकरी महाराष्ट्र बैंक ए टी एम के आगे मेन रोड पर तीनो का एक्सीडेन्ट हो गया , सडक दुघर्टना में आई चोटो के कारण भाई गोलू उफर् दीपक कुलस्ते उम्र 20 वषर् निवासी  एव लोकेश झारिया उम्र 19 वषर् की मौके पर मृत्यु हो गई तथा सतेन्द्र झारिया को  चोटे आ गई थी जिसे उपचार हेेतु  मेडिकल कालेज लाये है।  पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुए मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
दूसरा मामला 
दूसरा मामला भी बरगी थाना क्षेत्र का है पुलिस के अनुसार
दिनाॅक 24-12-23 को सडक दुघर्टना में घायल की मेडिकल कालेज मे दौरान उपचार के मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को राकेश गोटिया उम्र 26 वषर् निवासी चूल्हा गोलाई तिलवारा ने बताया कि दिनाॅक 7-12-23 को शाम 7 बजे मंगेली से वापस आते समय उसके साले प्रमोद गोटिया उम्र 21 वषर् निवासी तिन्सी को सड़क दुघर्टना में घायल हो जाने के कारण उपचार हेतु भतीर् कराया गया था जिसकी दौरान उपचार के दिनाॅक 23-12-23 को मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुए मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
तीसरा मामला 
तीसरा मामला पनागर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 24-12-23 की सुमेरीलाल भूमिया उम्र 65 वषर् निवासी टगर महगवां ने रिपोटर् दजर् कराई कि आज रात लगभग 1 बजे उसका भतीजा रम्मू भूमिया उसके घर आकर बताया कि तुम्हारा लड़का जगदीश भूमिया उम्र 30 वषर् निवासी पठरा उमरिया के बीच रोड पर एक्सीडेण्ट हो गया है तो वह अपने नाती विष्णु भूमिया के साथ मोटर सायकल से पठरा उमरिया के बीच पहुॅचा उसका लड़का जगदीश रोड किनारे घायल पड़ा था , 108 एम्बुलेंस बुलवाकर शासकीय अस्पताल पनागर लेकर आया जहां डाक्टर ने चैक कर जगदीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें