1 लाख 15 हजार रुपए कीमत की 1150 पाव देशी शराब की गई जब्त

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते थाना क्षेत्रों मैं शांति एवम सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के द्वारा अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मैं शुक्रवार की रात्रि 11 बजे स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने पुलिस बल के साथ ग्राम कौडिया मैं कारवाई करते हुए 1150 पाव देशी शराब जप्त की।जिसकी कीमत 1 लाख 15 हजार रुपए है।थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराने को लेकर थाना क्षेत्र मैं विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार की रात ग्राम कौडिया मैं संदीप कोल अपने साथियों के साथ भारी मात्रा मैं शराब छिपाकर रखी है। तो पुलिस बल के साथ मौके स्थल पर दबिश दी गई।पुलिस को देखते ही तीन लड़के भागने लगे,जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी संदीप कोल ग्राम कौड़िया से पूछताछ की गई तो बताया कि गोलू गड़ारी व एक अन्य साथी के साथ बहोरीबंद दमोह रोड शुभम गुर्जर द्वारा लाकर देने पर होली के त्यौहार के लिए लाकर घर की बाड़ी व शौचालय मैं 23 पेटी शराब रखी होने को बताया गया।
जहां से 23 पेटी शराब आरोपी संदीप कोल व उसके साथी के कब्जे से पुलिस कब्जे मैं लेकर जब्त किया गया। 23 पेटी मैं 1150 पाव शराब थी,जिसकी कीमत 1 लाख 15 हजार है।
मामले मैं दो अन्य आरोपी प्रह्लाद गड़ारी व शुभम गुर्जर की तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। साथ ही शनिवार को आरोपी संदीप कोल को न्यायलय मैं पेश किया गया।कारवाई के दौरान उपनिरीक्षक संतराम यादव,सहायक उपनिरीक्षक बी एम चौधरी,केशव दुबे,ब्रजेंद्र उरमलिया,प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा,तेज प्रकाश सिंह,रामनरेश शुक्ला,आशीषआर्मो,आरक्षक सौरभ पटेल,मनीष पटेल,सोने सिंह,राजा साहू सहित अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका रही।

इधर
खड़रा मै 200 पाव शराब जब्त_
स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा शुक्रवार को ही थाना क्षेत्र के ग्राम खड़रा मैं अजय पिता कुंजीलाल बर्मन उम्र 30 साल  से 70 पाव देशी प्लेन शऱाब कीमती करीब 7 हजार रूपये एवं 300 रूपये नगद  ,भोलाराम पिता शीतल प्रसाद बर्मन उम्र 49 साल निवासी खड़रा से 50 पाव देशी प्लेन कीमती करीब 5 हजार रूपये  व अनिल पिता रामकृपाल बर्मन उम्र 45 साल निवासी खड़रा से 80 पाव देशी प्लेन कीमती करीब 8 हजार रूपये की शराब बेचने की फिराक में रखे हुए पकड़ी गयी।
तीन आरोपियों के पास कुल 200 पाव देसी अवैध मदिरा जिसकी कीमती 20 हजार रूपये है।
तीनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


इस ख़बर को शेयर करें