14 परीक्षा केंद्रों मैं आयोजित होगी 10 वी  व 12 वी की बोर्ड परीक्षा

इस ख़बर को शेयर करें

 

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव );, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 5 फरवरी से प्रारंभ हो रहीं हैं। बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 5 फरवरी से और 12वीं  की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी।बहोरीबंद विकासखंड मैं इसके लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।जिसमे कक्षा 10 वी मैं 2699 तो 12 वी मैं 1918 परीक्षार्थी शामिल होंगे।बोर्ड परीक्षा को सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

आज से दसवीं की परीक्षा_

बहोरीबंद विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से 10 वी की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएंगी व 12 वी की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से होगी।इस बार बोर्ड परीक्षाओं मैं कई बंदिशे लगाई गई है।
परीक्षार्थियों को इस बार ओएमआर सीट दी जाएगी। एमपी में बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार यह प्रयोग किया जा रहा है। इस बार परीक्षार्थियों को सेंटर पर हर हाल में एक घंटा पहले पहुंचना होगा। इसके साथ ही उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या पर भी बंदिश लगाई गई है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में अलग से यानि सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी।
बोर्ड ने परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइन बनाई है।इस वर्ष बोर्ड परीक्षा मैं किसी भी कर्मचारियों को मोबाइल रखने की पात्रता नहीं होगी।

पारदर्शी बनाने किया गया नवाचार_

बीईओ अशोक झारिया ने बताया कि इस बार परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए क्यूआर कोड व्यवस्था की गई है।शिक्षा मंडल द्वारा प्रवेश-पत्र पर लगाए गए क्यूआर कोड को एप की मदद से स्कैन किया जाएगा। एप्लीकेशन से परीक्षक, परीक्षार्थी के प्रवेश-पत्र पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर नाम, स्कूल, रोल नंबर सहित सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। छात्र ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करते हैं। उन पर कई बार परीक्षार्थी किसी दूसरे का फोटो लगाकर परीक्षा देने आते हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को रोकने के लिए एमपी बोर्ड ने यह कदम उठाया है।साथ ही 10वीं- 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 5 से 20 मार्च के बीच होंगी।


इस ख़बर को शेयर करें