
नशा मुक्त भारत और स्वस्थ भारत का सन्देश देने युवाओं ने लगाई दौड़
जबलपुर:”आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत” की थीम पर आयोजित नमो युवा रन को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भी में हिस्सा लिया और लोंगो को नशा मुक्त भारत, स्वस्थ भारत बनाने का सन्देश दिया। नमो युवा रन में शामिल होने 6 हजार 691 युवाओं ने अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया था। पंजीयन कराये बिना भी हर आयु वर्ग के सैकड़ो लोंगो ने इसमें हिस्सा लिया।नमो युवा रन को जोश और उमंग से भरे माहौल के बीच आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने राइट टाउन स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल क्रीडांगन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक श्री अशोक रोहाणी, डॉ अभिलाष पांडे एवं नीरज सिंह, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, नगर निगम के अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, श्री पंकज दुबे भी इस अवसर पर मौजूद थे। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार भी नमो युवा रन के शुभारंभ और समापन के अवसर पर मौजूद थे।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को देशभर के 45 और जबलपुर सहित मध्यप्रदेश के आठ शहरों में एक साथ नमो युवा रन का आयोजन किया गया।युवा रन की शुरुआत पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम से हुई, जहां पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पहले लड़कों की दौड़ को रवाना किया। इसके तुरंत बाद लड़कियों की रेस को भी हरी झंडी दिखाई गई। प्रतिभागियों ने जमुना प्रसाद अग्रवाल चौक से फ्लाईओवर के ऊपर मदनमहल चौक और महानद्दा से शास्त्री ब्रिज एवं तीन पत्ती चौक होते हुए वापस रविशंकर शुक्ल स्टेडियम तक 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई। नमो युवा रन के समापन पर विजेताओं को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी एवं नीरज सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह भी मंच पर मौजूद थे।
अमरदीप को ट्राफी के साथ मिला 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार
वहीं लड़कों की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त करने पर अमरदीप को ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार तथा ट्रैक सूट और रनिंग शू प्रदान किये गये। इसी प्रकार दूसरा स्थान प्राप्त करने पर अखिलेश यादव ट्राफी के साथ 5,100 रुपये नकद एवं ट्रैक सूट भेंट किया गया। तीसरे स्थान पर रहे राजेंद्र को ट्रॉफी 2,100 रुपये नकद एवं ट्रैक सूट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये गये। जबकि रणजीत, नीतिश कुमार, विभव, शुभम सचिन, उज्ज्वल, लविश और सुभाष को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये।
लड़कियों में कोमल साहू ने मारी बाजी
लड़कियों की श्रेणी में पहले स्थान पर रही कोमल साहू को ट्रॉफी, ट्रैक सूट और 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, दूसरे स्थान पर रही अंशिका लोधी को ट्रॉफी ट्रैक सूट और 5100 रुपये का नकद पुरस्कार तथा नेहा यादव को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी, ट्रैक सूट और 2100 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। लड़कियों की श्रेणी में रश्मि पटेल, प्रीति यादव, जुबैदा, काकोल, सुमन, सुनाक्षी और अंशिका को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।