मछली पकड़ने गए एक किशोर सहित युवक पानी में डूबे तलाश जारी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :खेत मे मछली पकड़ने गया एक किशोर सहित युवक जाल डालते समय पानी मे डूब गए वहीँ दोनों की तलाश जारी है।

क्या है मामला ?

मामला बेलखेड़ा थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बेलखेडा अंतर्गत मछली पकड़ने हेतु जाल डालते समय खेत में भरे पानी में 17 वर्षिय किशोर एवं 24 वर्षिय युवक डूब गए जिनकी तलाश जारी है,बताया जा रहा है की थाना बेलखेडा अंतर्गत आज दिनॉक 5-8-24 को ग्राम हिनौतिया निवासी आदर्श गौड उम्र 17 वर्ष एवं रंजीत गौड उम्र 24 वर्ष एंव संतोष ठाकुर उम्र 18 वर्ष मछली मारने गॉव से लगभग 4 कि.मी. दूर हिरण नदी के किनारे हिनौतिया टपरिया गये थे दोपहर लगभग 3-30 बजे मछली पकडने हेतु जाल डालते समय अरविंद दुबे के खेत जिसमें लगभग 20-25 फुट पानी भरा हुआ है, में डूब गये हैं। संतोष ठाकुर जो कि कपडे़ ताक रहा था की सूचना पर गुम इंसान कायम किया गया। थाना प्रभारी बेलखेडा श्रीमति सरोजनी टोप्पो मौके पर है तलाश जारी है।


इस ख़बर को शेयर करें