अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
जबलपुर :एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर सायकिल सवार युवक की मौत हो गई,मामला कटंगी थाना क्षेत्र का है, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनाॅक 11-5-24 को ग्राम नया गाॅव कुलुआ के पास मेन रोड में एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को पुष्पेन्द्र ंिसह ठाकुर उम्र 18 वषर् निवासी पडाव मोहल्ला कटंगी ने बताया कि वह अपने सिकमी वाले खेत में था रात 2 बजे कोई अज्ञात वाहन का चालक एक मोटर सायकिल क्रमाक एमपी 20 एन ई 6118 के चालक को टक्कर मार दिया जिससे मोटर सायकिल चालक जिसकी उम्र लगभग 28 वषर् होगी की मृत्यु हो गयी है। वहीँ पंचनामा कायार्वाही करते हुए पुलिस ने शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।