छोटे भाई ने बड़े भाई को मार दी तलवार,घायल की हालत नाजुक,आरोपी फरार
जबलपुर :शराब के नशे में धुत्त छोटे भाई ने बड़े भाई को तलवार मार दी ,घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ पर घायल की हालत नाजुक बनी हुई है,वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना पनागर मे दिनांक 2-2-25 केा मारपीट में घायल को उपचार हेतु सीएचसी पनागर लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को रामगोपाल कोरी उम्र 70 वषर् निवासी ग्राम निभैारा ने बताया कि दिनंाक 2-2-25 को शाम वह घर के बाहर खेत में तकाई कर रहा था शाम लगभग 7 बजे उसकी पत्नी में हल्ला किया कि घर में दोनों बेटे आपस में लड़ रहे हैं वह आकर देखा उसका छोटा बेटा राजेन्द्र कोरी उम्र 20 वषर् बड़े बेटे राजकुमार कोरी उम्र 21 वषर् से सोने वाले कमरे में शराब के नशे में झगड़ा कर रहा था और चिल्लाते हुये बोला कि तूने पहले भी मेरे साथ मारपीट की थी तेरे हौसले बढ़ गये हैं आज तुझे निपटा देता हूॅ कहकर जान से मारने की नियत से तलवार से हमलाकर राजकुमार की गदर्न में चोट पहुॅचा दी। बेटे केा उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पनागर लाये हैं जहां से डाक्टर ने मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया।वही रिपोटर् पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।