सिहोरा में बिजली पोल को अलग करवाये बगैर सीसी रोड का निर्माण,आप ने सौपा ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा! आम आदमी पार्टी सिहोरा द्वारा 14 जनवरी 2025 के दिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा के नाम ज्ञापन सौपकर बताया की बिना पोल स्थानांतरित किये ही ठेकेदार द्वारा  विजय रेस्टोरेंट से मझौली बायपास तक सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे भविष्य में भारी दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं रहेंगी और जनहानि होंगी ।

क्या है मांग ?

वहीँ आम आदमी पार्टी द्वारा मांग की गई है कि पहले पोलो को किनारे में स्थानांतरित किया जाए इसके बाद सीसी रोड का निर्माण किया जाए।

ये रहे उपस्थित

वहीँ ज्ञापन सौपते समय संतोष वर्मा,अमजद मंसूरी ,जितेंद्र श्रीवास जानकी प्रजापति ,अमित विश्वकर्मा ,मुन्ना राय प्रवीण पटेल,संजय पाठक संगीता विश्वकर्मा ,सुमन पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इनका कहना है,दोनों का अलग -अलग प्रोजेक्ट सेक्शन हैं,दोनों प्रक्रियाएं कराई जा रहीं हैं।

सीएमओ नगर पालिका सिहोरा ,शेलेन्द्र कुमार ओझा

 


इस ख़बर को शेयर करें