मॉं नर्मदा की पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पुण्य-सलिला माँ नर्मदा के पवित्र तट गौरीघाट में सोमवार की शाम माँ नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा की धर्मपत्नी भी महाआरती में शामिल हुईं।केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वस्ति-वाचन, हर-हर नर्मदे, माँ नर्मदा के जयकारों और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूँज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में मॉं नर्मदा की पूजा-अर्चना कर देश तथा प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। श्री नड्डा और डॉ यादव ने माँ नर्मदा का दुग्धाभिषेक कर दीपदान भी किया।केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ लोक निर्माण मंत्री  राकेश सिंह, राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी, सांसद आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मॉं नर्मदा की महाआरती में शामिल हुये।महाआरती में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह, विधायक सर्व अशोक रोहाणी, सुशील कुमार तिवारी इंदु, डॉ अभिलाष पांडे एवं नीरज सिंह, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, हितानन्द शर्मा,  आशीष अग्रवाल, संदीप जैन, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विनोद गोंटिया, पूर्व निःशक्तजन आयुक्त दीपांकर बैनर्जी एवं धर्माचार्य भी मौजूद थे।महाआरती के समापन पर नर्मदा आतिशबाजी भी की गई। इस अवसर पर 14 वर्षीय तेजस्विनी दुबे ने माँ नर्मदा को साफ एवं स्वच्छ रखने का सभी को संकल्प दिलाया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें