देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर लगाए भोलेनाथ के जयकारे

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : भगवान शिव की आराधना का विशेष पवित्र सावन माह चल रहा है।सावन मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों व शिवमंदिरों मै भक्त पहुँचे।
जिनके द्वारा भगवान शिवशंकर का जलाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की गई। भक्तो के द्वारा हाथों में जल का लोटा व पूजन की थाली लिए शिवालयों मे पहुँचे। भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। बहोरीबन्द के प्रसिद्ध रुपनाथ धाम मंदिर में अल सुबह से भक्त गण पहुँचे।जहां श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ को नैवेद्य आदि अर्पित किए व जलाभिषेक किया।इसके अलावा जिलहरी धाम,शिव मंदिर व तपस कुंड धाम मैं सुबह से दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का लगा रहा। भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर भक्तों ने सुख-समृद्धि के लिए कामना की व अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना की।

बाबा गढ़ धाम व सिंहवाहिनी मंदिर मे जलाभिषेक सहित हुए विविध कार्यक्रम

सावन मास के तीसरे सोमवार को स्लीमनाबाद सिंहवाहिनी मंदिर व बाबा गढ़ धाम मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए।बाबा गढ़ धाम मैं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंडितों के द्वारा जलाभिषेक कराया गया ।वही सिंहवाहिनी मंदिर मे
महिला मंडल की सदस्यों ने प्रातःकाल स्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया कर पूजा अर्चना की।
दोपहर के समय रामचरित मानस पाठ हुआ।देर शाम मंगलमय आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

निकली कांवड़ यात्रा, हर -हर महादेव के लगे जयकारे 

सावन मास के तीसरे सोमवार को ग्राम पौड़ी से कांवड यात्रा निकली!कांवड यात्रा मे बड़ी संख्या जनसमुदाय उपस्थित हुआ!कावड यात्रा 15 किलोमीटर की दूरी तय कर रुपनाथ धाम पहुंची!जहाँ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया गया!इसके बाद भगवान भोलेनाथ की आरती की व प्रसाद वितरण किया गया!कावड़ यात्रा के दौरान हर -हर महादेव की जयघोष गुंजायमान हो रही थी!
कांवड यात्रा सरपंच सरपंच राजकुमारी अमित पटेल ओर ग्रामवासियों के सानिध्य मे निकाली गईं!

 


इस ख़बर को शेयर करें