शेषनाग की पूजा अर्चना कर की गई सुख समृद्धि की कामना, दंगल मैं पहलवानों ने दिखाए करतब

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :काल सर्प दोष निवारण मुक्ति के लिए जाने वाले बहोरीबंद तहसील की ग्राम पंचायत कुआँ स्थित शेषनाग मंदिर मे गुरुवार को ऋषि पंचमी के अवसर पर भारी आस्था का जनसैलाब उमड़ा।अवसर था शेषनाग मंदिर मे विशाल मेला व दंगल आयोजन का।ऋषि पंचमी के अवसर पर दूरदराज क्षेत्रों से लोगो ने शेषनाग मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।मंदिर के पुजारी के द्वारा अपनी आस्था को लेकर आये लोगो को काल सर्प दोष निवारण से छुटकारा दिलाया।मनोकामना पूरी होने के चलते लोग अपनी मन्नतों को पूरी करने भी आये।

 

दंगल मैं पहलवानों ने दिखाए करतब

ऋषि पंचमी के अवसर पर दंगल का आयोजन हुआ।जिसमें दूरदराज से आये पहलवानों ने अपने करतब दिखाए।करतबो को देख लोग तालियों से अभिनंदन करते दिखे।दंगल देखने लोगो की भारी भीड़ रही।कार्यक्रम के अंत मे विजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया।इस दौरान एसडीएम राकेश चौरसिया, एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी,नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव, थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, सरपंच अमित साहू सहित जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।


इस ख़बर को शेयर करें