गायत्री परिवार में महिला दिवस का आयोजन संपन्न

इस ख़बर को शेयर करें

दिपांशु शुक्ला जबलपुर। स्थाननीय गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में महिला दिवस का भव्य आयोजन डॉक्टर श्रीमती स्वदेश वाला तांबी के मुख्य अतिथि में गीता डोंगरे की अध्यक्षता तथा श्रीमती कविता तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभांरभ अतिथिओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही गीता डोंगरे ने इस अवसर पर कहा की नारी अपनी योग्यता क्षमता कौशल को विकसित करके परिवार समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करती है वैदिक काल से लेकर आज तक नारी के विविध रूपों का दर्शन हुआ है वैदिक काल की नारी ने जिन आदर्श के दर्शन प्रस्तुत किए वे शौर्य त्याग समर्पण विश्वास एवं शक्ति आदि रहे तो वही पूर्ण मध्यकाल की नारी ने भी अपने अस्तित्व को सुरक्षित रखने के लिए उपरोक्त लोगों को अपनाया ।नारी केवल शब्द नहीं बल्कि संपूर्ण सृष्टि का आधार है वह जीवन दायनी है प्रेम की मूर्ति और रिश्ते संवारने वाली शक्ति भी है। इस अवसर पर कविता तिवारी ,मधु नामदेव, दीप्ति मिश्रा, ममता चौरे, मनोरमा नामदेव इंदु राय, विजयलक्ष्मी शर्मा ,वंदना राजपूत सावित्री मालवीय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन स्नेहलता सांवरे तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती इंदु राय ने किया।


इस ख़बर को शेयर करें