बीजों का संरक्षण कर पौधे तैयार करेंगी महिलाएं, विशेष अवसरों पर किया जायेगा रोपण2
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने ‘नवांकुर योजना’ के अंतर्गत पंजीकृत नवांकुर सखी के माध्यम से ‘नवांकुर सखी एवं हरियाली यात्रा’ का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड बहोरीबंद के नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति सेक्टर 3 बचैया के ग्राम बम्होरी के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।हरियाली यात्रा देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर शिव मंदिर मे समापन हुआ! इस दौरान विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह, जनपद सदस्य जया पुष्पेंद्र सेंगर, सरपंच महा सिंह टेकाम, अमर सिंह सेंगर ने सक्रिय सहभागिता की। आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने अपील की है कि महिलाएं अपने घरों में पौधे तैयार करें और उन्हें बच्चों के जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगाँठ पर लगाएं।माता-बहनों के द्वारा पौधा रोपित कर धरती माता का हरितमय श्रंगार होगा! कलश यात्रा के रूप में पूरे गांव में भ्रमण किया गया। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कलश पूजन से किया गया, इसके बाद संरक्षण की शपथ के साथ महिलाओं को पौधे प्रदान किए गए।विकासखंड समन्वयक ने ‘नवांकुर सखी-हरियाली यात्रा’ कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। महिलाओं को बीज रोपित थैलियां वितरित की जा रही हैं, जिनमें बीजों का संरक्षण कर पौधे तैयार किए जाएंगे और उन्हें विशेष अवसरों पर रोपित किया जाएगा।
पौधो की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें
परामर्शदाता अवधेश बैरागी ने जन अभियान परिषद के कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बच्चों की शिक्षा और ग्राम को नशा मुक्त एवं हरा-भरा बनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, हम पेड़ों की देखभाल उसी तरह करें जैसे अपने बच्चों की करते हैं। कार्यक्रम का समापन भजन प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसमें महिलाओं ने भावपूर्ण गीतों के माध्यम से प्रकृति प्रेम और हरियाली का संदेश दिया। समापन के दौरान नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सभी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की।इस अवसर पर तेज सिंह सेंगर, रविंनंदन सिंह, अश्विनी सेंगर, आलोक सिंह सेंगर, अरविंद बैरागी, देवकी बाई सेंगर, कमला बाई सेंगर, अनीता देवी सेंगर, ओमती बाई प्रधान सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।