सांस्कृतिक, ऐतिहासिक ओर भौगोलिक स्थानों का युवतियों ने किया भ्रमण,जाना महत्व




सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत माँ तुझे प्रणाम योजना के तहत जिले की 12 युवतियों को अनुभव यात्रा पर भेजा गया!जहाँ उन्हें सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व भौगोलिक स्थानों का भ्रमण कराया गया!
बहोरीबंद खेल समन्वयक चेतना झा के नेतृव्य मै 12 युवतियों का दल अनुभव यात्रा पर गया, जहाँ उज्जैन मै सांदीपनि आश्रम, हनुमान टेकरी, काल भैरव, बगलामुखी, महाकालेश्वर, हरि सिद्दी, महाकाल कोरिडोर का भ्रमण किया गया!
यहाँ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के अध्यक्ष द्वारा सम्मान किया गया!इसके बाद मंदसौर मै राज राजेश्वरी मंदिर, गाँधी सागर जलाशय, चंबल नदी डैम, संसेट पाइंट, पशुपतिनाथ मंदिर, जंतर -मंतर आदि जगह का भ्रमण कराया गया ओर विभिन्न स्थानों के बारे विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया!
अनुभव यात्रा पूरी कर दल वापिस लौट आया!खेल समन्वयक चेतना झा ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत प्रतिवर्ष मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों से युवक एवं युवतियों को अनुभव यात्रा पर भेजा जाता है। जिन युवक एवं युवतियों का चयन मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत किया गया,उन्हें संचालनालय से निर्देश प्राप्त होने पर अनुभव यात्रा पर भेजा गया।सशक्त भारत और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने के लिए युवाओं में देश की सीमाओं की सुरक्षा के प्रति जागृति लाने, राष्ट्र के प्रति समर्पण और युवाओं को सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से माँ तुझे प्रणाम योजना की शुरुआत की गई है।इस यात्रा से बालिकाओं में न सिर्फ़ देश भक्ति की भावना जागृत होगी बल्कि वे भविष्य में देश की सेवा कर स्वयं को आत्म-निर्भर बनाने में भी सफल होंगी।उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की “माँ तुझे प्रणाम योजना” में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा चयन किया जाता है!















































