सिहोरा के जंगल मे लगी आग,खतरे में वन्य प्राणी 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा के कुरो मड़ई के जंगल मे आग लगने से पेड़ पौधों सहित वन्य प्राणियों के लिए संकट खड़ा हो गया,ग्रामीणों की मानें तो विगत तीन दिनों से कुरो मडई पतरोई के जंगल मे आग लगी हुई है ,हलाकि वन विभाग द्वारा आग बुझाने के भरसक प्रयास जारी है, लेकिन आग में अभी तक काबू नहीँ पाया जा सका है,

संकट में वन्य प्राणी ,आग बुझाने में लगा वन विभिन्न 

ग्रीष्म ऋतु आते ही पतझड़ सुरु हो जाता हैं और एक छोटी सी चिंगारी भी आग लगने की बड़ी बजह हो सकती है।जंगल मे लगी आग से पेड़ पौधों के साथ वन्य प्राणियों के लिए भी बहुत बड़ा खतरा हो सकता है, इतना ही नहीं वन के समीप लगे ग्राम को भी खतरा रहता है,

इनका कहना है, जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए वन विभाग द्वारा युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है ,

डिप्टी रेंजर ,इंद्रकुमार बड़गैंया


इस ख़बर को शेयर करें