परिषद की बैठक के पहले ही हंगामा,अध्यक्ष लेट पहुँची तो नाराज हो गए कुछ पार्षद

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : सिहोरा नगर पालिका में 20 जुलाई 2024 के दिन परिषद की बैठक रखी गई थी और व्यस्तता के चलते नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे लेट पहुँची तो 5 से 6 पार्षदों ने हंगामा करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया,इतना ही नहीँ नाराज पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन तक सौप कर नाराजगी जताई,पार्षदों का आरोप है की बैठक में आज महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात होनी थी तो वहीँ  कुछ पार्षदों ने नाराज पार्षदों को मनाने की कोशिश भी की लेकिन जिस तरह से गुस्से में नेताजी कुर्ता झटकारते हुए निकले थे वो नहीं मानें ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

क्यों नाराज हो गए पार्षद ?

बताया जा रहा है की 20 जुलाई को होने वाली परिषद की बैठक के पहले ही न.पा.उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस के पार्षदों ने बैठक में हो रहे विलंब के चलते हंगामा कर दिया नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी एवं राजेश चौबे का कहना था कि परिषद की बैठक में नगर विकास के तीन दर्जन से अधिक मुद्दों पर चर्चा करने पहले 19 जुलाई को बैठक आयोजित की गई थी किन्हीं कारणो के चलते आनन फानन में बैठक स्थगित कर 20 जुलाई को दोपहर 2 बजे से नियत की गई जिसके चलते नगर के 15 पार्षद दोपहर 2:00 बजे से नगर पालिका कार्यालय पहुंच गए लेकिन अध्यक्ष महोदय के ना आने के कारण शाम 4 बजे तक बैठक आयोजित नहीं हो सकीं । शाम 4 बजे अध्यक्ष के उपस्थित होने पर पार्षदों ने समय अभाव का कारण बताते हैं बैठक किसी अन्य दिन आयोजित करने की मांग की लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दो नगर पालिकाओं का प्रभार होने के कारण अगले दिन बैठक आयोजित कराए जाने से इनकार किये जाने के फैसले को सात पार्षदों ने अपने पद की गरिमा के अनुरुप ने मानते हुए बैठक का वहिष्कार कर दिया।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

ये पार्षद हुए नाराज

नाराज पार्षदों में नगर पालिका उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, पार्षद राजेश चौबे ,पार्षद अरशद खान पार्षद प्रमोद चौधरी पार्षद ममता गोटिया पार्षद कल्पना पांडे एवं पार्षद बम्होरी वाले ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपकर बताया की निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के पद की गरिमा की घोर उपेक्षा करते हुए नगर विकास के तीन दर्जन से अधिक मुद्दों पर चर्चा कराया जाना नगर हित में नहीं है।

इनका कहना है,

परिषद की बैठक में विलंब होने के कारण पार्षद गण किसी अन्य दिन बैठक आयोजित करने की मांग कर रहे थे एक तिहाई पार्षदों से अधिक की उपस्थिति एवं 3 की लिखित सहमति के चलते कोरम पूर्ण होने के कारण परिषद की आयोजित कराए ली गई है।
जय श्री चौहान
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
सिहोरा

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें