खेल -खेल मे बालक-बालिकाओं ने फल समझ खा लिया अरण्डी बीज, हालात हुई नाजुक
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – तहसील क्षेत्र के ग्राम डुंगरियां मे रविवार की शाम खेल -खेल मे दर्जन भर बच्चों ने फल समझकर अरण्डी बीज का सेवन कर लिया!जिसके बाद उनके पेट मे दर्द व उल्टी होने लगी है!यह नजारा देख लोग हतप्रभ हो गए!लोगों ने बालको से पूछा कि क्या खाये तों बताया गया वहाँ जो पेड़ लगा है उसके फल नीचे पड़े हुए थे उसका खाया है!लोगों ने बालको की इस हरकत को देख समझ गए कि इन्होने अरण्डी बीज का सेवन कर लिया है!जिसकी जानकारी तुरंत इनके परिजनों को दी गईं!ख़बर सुनते ही परिजन व्याकुल हो उठे ओरआनन फानन मे स्लीमनाबाद अस्पताल मे पदस्थ डॉ शिवम दुबे को जानकारी दी गईं!जहाँ चिकित्सा अधिकारी ने तुरंत एम्बुलेंस को भेजा ओर बालक -बालिकाओं को अस्पताल लाकर उपचार शुरू किया गया!जो बालक -बालिकाएं अरण्डी बीज सेवन करने से बीमार हुए उसमें राज आदिवासी वर्ष 12 वर्ष,इशानी 11 वर्ष,ऋतिक आदिवासी 8 वर्ष,सिद्धांत आदिवासी 3 वर्ष,मोहिनी आदिवासी 6 वर्ष,आदर्श आदिवासी 5 वर्ष,रागिनी आदिवासी 6 वर्ष,चित्तू 7 वर्ष राहुल 8 वर्ष शामिल है!चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे ने बताया कि सभी का उपचार जारी है!स्थिति नियंत्रण मे है!यदि जरूरत पड़ी तों फिर जिला अस्पताल भी रैफर किया जायेगा!