गाली देने से मना पर गुंडई,मार दी गोली,इलाज के दौरान युवक की मौत 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गाली देने से मना पर गुंडई करते हुए युवक को गोली मार दी, गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई ।

ये है मामला

मामला थाना हनुमानताल का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात्रि करन कुमार कुशवाहा उम्र 21 वषर् निवासी दुगार् चैक थाना हनुमानताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह पानी के कंटेनर का काम करता है आज रात लगभग 1-05 बजे वह एवं यश माली  तथा राहुल रैकवार,  घर के सामने बैठकर आग ताप रहे थे तभी दुगार् चैक तरफ से तीन लड़के एक्सिस से आये साहिल सोनकर एक्सिस चला रहा था चिराग सोनकर एवं गौतम सोनकर पीछे बैठे थे चिराग सोनकर हाथ में पिस्टल लिये था तीनों आते से ही हम तीनों को गाली गलौज करते हुये बोले कि तुम लोग बहुत गुण्डे बन रहे हो, यश ने गालियां देने से मना किया तो चिराग ने यश को जान से मारनेे की नियत से पिस्टल से यश पर फायर किया जिससे यश को दोनांे पैर एवं पीठ में गोली लगी जो वहीं पर गिर गया, वह एवं राहुल बचाने आये तो तीनों एक्सिस से भानतलैया तरफ भाग गये। रिपोटर् पर धारा 109(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं दौरान उपचार के शुक्रवार की सुवह दौरान उपचार के मेडिकल काॅलेज में यश माली उम्र 21 वषर् निवासी बड़ी खेरमाई दुगार् चैक की मृत्यु हो गई है।

 


इस ख़बर को शेयर करें