छात्रों को नहीँ मिली मिठाई तो शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

इस ख़बर को शेयर करें

स्वतंत्रता दिवस पर जब छात्रों को मिठाई नहीं मिली तो उन्होंने टीचरों की पिटाई लगा दी.मामला बिहार के बक्सर का है जहां पर छात्र मिठाई न मिलने से इतना नाराज थे कि उन्होंने शिक्षकों के घर जाने वाले रास्ते पर उनकी घेराबंदी कर दी. टीचरों को घर जाते वक्त रास्ते में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. छात्रों के हंगामे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्कूल के प्रिंसिपल और टीचरों को थाने बुलाया गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

क्या है मामला ?

छात्रों द्वारा टीचरों की पिटाई के मामले में पुलिस जांच कर रही है. घटना मुरार थाना क्षेत्र के सरकारी हाई स्कूल की है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बाद स्कूल में रसगुल्ले बांटे जा रहे थे. छात्रों की भीड़ ज्यादा हुई तो रसगुल्ले बांटना बंद कर दिए. इसी बात को लेकर छात्र भड़क गए और टीचरों के घर लौटते समय उन पर हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस से पहले सभी छात्र फरार हो गए.

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

स्वतंत्रता दिवस पर बांटे गए रसगुल्ले

जिले के मुरार इलाके में स्थित सरकारी हाई स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल में कार्यक्रम भी आयोजित हुए. कार्यक्रम के समापन के बाद मिठाई वितरण किया गया. छात्रों को मिठाई बांटी जा रही थी. मिठाई बांटने के लिए रसगुल्ले मंगाए गए थे.

इस बजह से छात्र हो गए नाराज 

वहीँ स्कूल के टीचरों ने उन छात्रों को मिठाई बांटी जो छात्र स्कूल के अंदर थे. इस बीच स्कूल के बाहर भी छात्र इकट्ठा हो गए और वह भी रसगुल्लों की मांग करने लगे. इस बीच टीचरों ने बाहर खड़े छात्रों को मिठाई देने से मना कर दिया.

रसगुल्ले न मिलने पर पीट दिए टीचर

मिठाई न मिलने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया. छात्रों और टीचरों के बीच विवाद हुआ. स्कूल के एक टीचर ने बताया कि स्कूल के छात्रों के लिए मिठाई आई थी. बाहरी छात्र स्कूल के बाहर से मिठाई की मांग कर रहे थे, जिसे देने से मन कर दिया गया. छात्रों ने टीचरों से बदसुलूकी की. जब टीचर घर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में घेर कर पीटा गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. थाना इंचार्ज ने प्रिंसिपल और टीचरों को थाने बुलाकर मामले की जानकारी ली है.

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें